गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न में हेराफेरी, मुकदमा
मोहाना थाना के कल्याणपुर गांव के कोटेदार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न बाजार में बेच दिया। जानकारी होने के बाद आपूर्ति विभाग ने मामले ...और पढ़ें

सिद्धार्थनगर : मोहाना थाना के कल्याणपुर गांव के कोटेदार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न बाजार में बेच दिया। जानकारी होने के बाद आपूर्ति विभाग ने मामले की जांच की। शनिवार को विभाग ने कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित कोटेदार का नाम चिन्नू प्रसाद है।
कल्याणपुर गांव के लोगों ने आपूर्ति विभाग में शिकायत दर्ज कराई कि कोटेदार गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का वितरण नहीं कर रहा है। पूरा अनाज बाजार में बेच दिया है। शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने जांच की। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि सितंबर के खाद्यान्न का उठान हो गया है। केवल छह पात्रों को ई-पाश मशीन से खाद्यान्न दिया गया है। 81.33 क्विंटल गेहूं व 54.22 क्विंटल चावल को बेच दिया गया है। जिलापूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच में हेराफेरी पकड़ में आई है। संबंधित कोटेदार का अनुबंध निरस्त करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर : थानाक्षेत्र के खरीकौरा के समीप शनिवार को एक व्यक्ति के पास से एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कट्टा व दो कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया। आरोपित थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश ग्राम बसन्तपुर निवासी बब्बू है। परासी नाले में डूबने से बुजुर्ग की मौत सिद्धार्थनगर : मिश्रौलिया थाना अंतर्गत धोबही निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की परासी नाले में डूबकर मौत हो गई। मनौवर हुसैन शनिवार को करीब 11 बजे घर से निकले थे, सायं तक वह घर नहीं लौटे। इस बीच त्रिमुहानी घाट के पास पानी में एक शव उतराता दिखाई दिया। थोड़ी देर में भीड़ एकत्रित हो गई। शव की पहचान मनौवर हुसैन के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने बताया पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हुई है। मौके पर वह गए थे, पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।