UP के इन जिलों की भी खाद तस्करी होकर जा रही नेपाल, डीएम सिद्धार्थनगर ने लिखा पत्र
सिद्धार्थनगर में देवरिया से खाद की तस्करी का मामला सामने आया है। मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी में 550 बोरी खाद जब्त की गई जो देवरिया से लाई गई थी। जांच में पता चला कि खाद को नेपाल तस्करी के लिए लाया गया था। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है। खाद तस्करी का यह मामला गंभीर है।

जितेन्द्र पाण्डेय, सिद्धार्थनगर। सिर्फ सिद्धार्थनगर व महराजगंज जैसे सीमाई जिलों की खाद नेपाल नहीं जा रही है, बल्कि देवरिया व अन्य जिलों की भी खाद तस्करी होकर नेपाल जा रही है। तीन दिन पहले मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी में पकड़ी गयी 550 बोरी खाद से इसका प्रमाण भी मिला है।
सिकरी में पकड़ी गयी खाद देवरिया जिले की थी। उसे बिना दस्तावेज के देवरिया के बरहज से सिकरी बाजार तक कैसे चली आयी, यह अहम प्रश्न बना हुआ है। देवरिया की खाद यहां कैसे भेज दी गयी, इसे लेकर जिलाधिकारी डा.राजा गणपति आर ने देवरिया व महराजगंज के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
26 जुलाई की रात में जिला कृषि अधिकारी मो.मुजम्मिल को सूचना मिली कि मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी बाजार स्थित शिवम ट्रेडिंग कंपनी पर अन्यत्र जिले की खाद उतारी जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नायब तहसीलदार सदर व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर दबिश दी।
दुकान पर उन्होंने देखा तो पता चला कि वहां एनएफएल की 272 बोरी यूरिया दुकान में उतार दी गयी है। 278 बोरी खाद ट्रक(यूपी 53 एटी 8721) पर लदी हुई है। चालक बहादुर ने उन्हें बताया कि वह देवरिया के बरहज से 600 बोरी खाद महराजगंज व सिद्धार्थनगर जिले के लिए लेकर चला था।
इसमें से 50 बोरी खाद महराजगंज के सोनाबंदी में संतोष कुमार की दुकान पर उतार दिया। 550 बोरी खाद वह शिवम ट्रेडिंग कंपनी सिकरी बाजार पर उतारने के लिए लाया था। दुकान के मालिक मुलायम सिंह यादव ने बताया कि उसने बिचौलिए इरशाद के माध्यम से बिना किसी कागजात के यह खाद दुकान के लिए मंगायी थी। कृषि विभाग ने अपनी छानबीन में पाया कि यहां पर अवैध खाद का भंडारण किया जाता है और बाद में उसे तस्करी के जरिये नेपाल भेजकर अच्छी कमाई की जाती।
देवरिया की खाद महराजगंज में उतारी जा रही है। सिद्धार्थनगर व महराजगंज दोनों ही सीमाई जिले हैं। यहां से बड़े पैमाने पर खाद तस्करी के जरिये नेपाल भेजी जाती है। देवरिया की खाद यहां पकड़ी जाने से यह भी स्पष्ट है कि यहां से वहां की भी खाद यहां से तस्करी होकर नेपाल ले जायी जा रही है।
इनके विरुद्ध लिखा गया मुकदमा
मुलायम सिंह यादव निवासी दुल्हा जनूबी थाना मोहाना, इरशाद उर्फ मैनूद्दीन निवासी दुल्हा खुर्द टोला कठौतिया थाना मोहाना, संतोष कुमार निवासी सोनाबंदी महराजगंज, बहादुर निवासी बेलवा टीकर घुघली महराजगंज
बस्ती में सर्वाधिक यूरिया के वितरण की शासन से जांच के आदेश
गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों से नेपाल के लिए यूरिया की तस्करी हो रही है। कमिश्नर अखिलेश सिंह के निर्देश पर प्रशासन और विभागीय स्तर से भी जांच शुरू कराई गई है।
यूरिया की कालाबाजारी में एक सफेदपोश का नाम सामने आ रहा है, जो पूर्वांचल के जिलों से खाद तस्करी का नेटवर्क खड़ा किया है। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव रविन्द्र ने आयुक्त निबंधक सहकारिता को पत्र लिखकर अप्रैल-जुलाई 2025 में गत वर्ष के सापेक्ष अधिक यूरिया की बिक्री वाले जिलों में डायवर्जन संबंधी निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं।
प्रदेश के 18 ऐसे जिले हैं, जहां पर पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत से अधिक यूरिया की खपत हुई है। इसमें बस्ती जनपद पिछले वर्ष 22711 टन यूरिया की खपत किया था और इस बार खपत का आंकड़ा 35394 टन पहुंच गया है। अचानक यूरिया की खपत बढ़ना भी कालाबाजारी से जोड़कर देखा जा रहा है।
देवरिया की खाद का यहां मिलना गंभीर अपराध है। इसे गंभीरता से लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। इसे लेकर जिलाधिकारी ने देवरिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर दुकानदार मुलायम सिंह यादव, इरशाद समेत चार व्यक्तियों के विरुद्ध ईसी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें दो व्यक्ति महराजगंज के भी शामिल हैं।
- मो.मुजम्मिल
जिला कृषि अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।