Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब निलंबित पदाधिकारियों की बहाली को लेकर लेखपालों का धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 11:20 PM (IST)

    एक ही ब्लाक क्षेत्र में पिछले 10 वर्षो से जमे ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन के अनुमोदन पर जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श ने ग्राम पंचायत अधिकारी राजदेव मिश्रा को खेसरहा से डुमरियागंज सुमन पटेल को बढ़नी से शोहरतगढ़ प्रियंका गोस्वामी को नौगढ़ से लोटन मनोज पटेल को शोहरतगढ़ से उसका बाजार विजय कुमार को खुनियांव से इटवा मोहम्मद नियाज को भनवापुर से इटवा महमूद अली को खेसरहा से बांसी के लिए स्थानांतरित किया है।

    Hero Image
    अब निलंबित पदाधिकारियों की बहाली को लेकर लेखपालों का धरना

    सिद्धार्थनगर : लेखपालों की आठ सूत्रीय मांगों को प्रशासन ने मान लिया है, इसके बावजूद लेखपाल धरना व कार्य बहिष्कार पर अड़े हैं। उनसे वार्ता करने अपर जिलाधिकारी उमाशंकर सिंह धरना स्थल पहुंचे पर उनसे भी बात नहीं बनी और उन्हें बैरंग लौट जाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपाल संघ के बांसी अध्यक्ष विनोद गौतम व मंत्री भानुप्रताप निलंबित किए गए हैं। लेखपाल संगठन मांग कर रहा है कि दोनों लेखपालों की बिना शर्त निलंबन वापस किया जाए व एसडीएम का स्थानांतरण किया जाए। लेखपाल संघ बांसी के अध्यक्ष विनोद की अगुवाई में लेखपाल 11 जून से कार्य बहिष्कार कर तहसील प्रांगण में धरने पर बैठे हैं। इसी दौरान संघ के तहसील अध्यक्ष व मंत्री को उनकी लापरवाही व अनियमितता की जांच करा एसडीएम प्रमोद कुमार ने निलंबित कर दिया। इस पर लेखपाल और आक्रोशित हो गए और अपनी मांग में निलंबन वापसी व एसडीएम के स्थानांतरण को भी शामिल कर दिया। वहीं एसडीएम प्रमोद कुमार का कहना है कि लेखपालों की पूर्व जो भी मांगे थी उन सभी का नियमानुसार निस्तारण कर दिया गया है। जहां तक लेखपालों के निलंबन वापसी या मेरे तबादले की बात है तो यह मामला उच्चाधिकारियों के स्तर का है।

    10 वर्षो से एक ही ब्लाक में जमे 11 सचिव हटाए गए

    एक ही ब्लाक क्षेत्र में पिछले 10 वर्षो से जमे ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन के अनुमोदन पर जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श ने ग्राम पंचायत अधिकारी राजदेव मिश्रा को खेसरहा से डुमरियागंज, सुमन पटेल को बढ़नी से शोहरतगढ़, प्रियंका गोस्वामी को नौगढ़ से लोटन, मनोज पटेल को शोहरतगढ़ से उसका बाजार, विजय कुमार को खुनियांव से इटवा, मोहम्मद नियाज को भनवापुर से इटवा, महमूद अली को खेसरहा से बांसी के लिए स्थानांतरित किया है। इसी प्रकार जिला विकास अधिकारी शेष मणि सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव को नौगढ़ से उसका बाजार, उषा दूबे को मिठवल से बांसी, जनकनंदनी को खेसरहा से मिठवल व बैजनाथ पांडेय को मिठवल से बांसी के लिए स्थानांतरित किया है। डीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर जो भी सचिव पिछले 10 वर्षों से एक ही ब्लाक में कार्यरत थे, उनका स्थानांतरण किया गया है।