Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटवा व बिस्कोहर नगर पंचायत में ईओ की तैनाती

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2020 10:02 PM (IST)

    करीब चार महीने बाद आखिर नवसृजित नगर पंचायत इटवा व बिस्कोहर में ईओ की तैनाती हो गई है। नगर पंचायत बढ़नी बाजार के अधिशासी अधिकारी राजन कुमार गुप्ता को दोनों टाउन एरिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उम्मीद है कि सोमवार को नया कार्यालय अस्तित्व में आकर कार्य संचालन प्रारंभ कर देगा।

    इटवा व बिस्कोहर नगर पंचायत में ईओ की तैनाती

    सिद्धार्थनगर : करीब चार महीने बाद आखिर नवसृजित नगर पंचायत इटवा व बिस्कोहर में ईओ की तैनाती हो गई है। नगर पंचायत बढ़नी बाजार के अधिशासी अधिकारी राजन कुमार गुप्ता को दोनों टाउन एरिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उम्मीद है कि सोमवार को नया कार्यालय अस्तित्व में आकर कार्य संचालन प्रारंभ कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर 2019 में पहले बिस्कोहर और उसके बाद इटवा को नई नगर पंचायत का दर्जा मिला। तभी से ईओ व कार्यालय खुलने का इंतजार नागरिकों द्वारा किया जा रहा था। करीब चाह के इंतजार के बाद नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अस्थाई व्यवस्था के साथ ईओ बढ़नी को इन दोनों नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार का आदेश जारी किया गया। अब दोनों नगर पंचायतें पूरी तरह से नगर विकास विभाग के अधीन होंगी।

    ईओ बढ़नी राजन कुमार गुप्ता ने कहा कि आदेश प्राप्त हुआ है, जिसके बाद उन्होंने योगदान की आख्या जिलाधिकारी महोदय को प्रस्तुत की है। जैसे ही योगदान हेतु उनका आदेश मिलता है वैसे ही उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 के मद्देनजर इटवा व बिस्कोहर में बेहतर तरीके से सैनिटाइज एवं जागरूकता कार्यक्रम कराना है। इसके बाद हैंडपावर की डिमांड भेजी जाएगी। विकास का प्लान बनाकर भी शासन के पास भेजा जाएगा।

    -

    अब काम करना शुरू कर देंगी नगर पंचायतें

    बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि ईओ की तैनाती के बाद दोनों नगर पंचायतें काम करना प्रारंभ कर देंगी। अभी कोरोना से संबंधित फागिग, जागरूकता कार्यक्रम आदि कार्य होंगे, लॉकडाउन के बाद दोनों नगर पंचायतों में समुचित तरीके से विकास का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।