बीच से टूटा है बिजली का खंभा, दुर्घटना की आशंका
सेखुइ सेनापति-निजामाबाद मार्ग पर निकलना मतलब जान हथेली पर रखकर घूमना। हर पल सिर पर मौत मंडराती रहती है। लेकिन मानों हुक्कमरानों को हादसे का इंतजार है। उक्त मार्ग पर नहर किनारे मनिकौरी-सोहना माइनर के पास खड़ा जर्जर पोल हादसों को दावत दे रहा है।
सिद्धार्थनगर: सेखुइ सेनापति-निजामाबाद मार्ग पर निकलना मतलब जान हथेली पर रखकर घूमना। हर पल सिर पर मौत मंडराती रहती है। लेकिन मानों हुक्कमरानों को हादसे का इंतजार है। उक्त मार्ग पर नहर किनारे मनिकौरी-सोहना माइनर के पास खड़ा जर्जर पोल हादसों को दावत दे रहा है। बावजूद जिम्मेदार विभाग मौन साधे मानो किसी अनहोनी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। जबकि इस पोल से हाईटेंशन लाइन तार गुजर रहा है। क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों में जर्जर पोल गिरने की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अगर जल्द ही इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्युत विभाग यहां न तो खंभा लगा रहा है और न ही जर्जर हो चुके खंभे को बदलने की तरफ ही गंभीरता दिखा रहा है। जबकि ऐसे खंभों व जर्जर तारों के गिरने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह खंभा नीचे से थोड़ा झुक चुका है। इस सड़क पर हर व़क्त वाहनों का आवागमन जारी रहता है। उपर से 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन लाइन बिछी होने से आवागमन करने वाले राहगीरों में गंभीर हादसा होने की आशंका बढ़ रही है। गुलरिहा निवासी सदानन्द चौधरी का कहना है कि इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया है,लेकिन उन्होंने इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई।मनिकौरा निवासी दिलीप अग्रहरि ने कहा कि क्षेत्र विद्युत तार और खंभों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं,इसके बावजूद कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रोहाव बुजुर्ग प्रधान कमलेश सैनी ने कहा कि जब कभी इस बारे में जनता हंगामा करती है या कोई हादसा हो जाता है। उसके बाद आनन-फानन में सभी कार्रवाई पूरी की जाती है। समय रहते अगर ऐसी समस्याओं पर ध्यान दे दिया जाए तो स्थिति में सुधार हो सकता है। जेई विद्युत संतोष ने कहा शिकायत मिली है खंभा ठीक कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।