UPPCL: बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 17 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
उस्का बाजार में विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 17 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। एसडीओ सुनील कुमार द्विवेदी और अवर अभियंता गोविंद गोस्वामी के नेतृत्व में एक लाख छप्पन हजार रुपए की वसूली की गई। विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने की अपील की है ताकि कार्रवाई से बचा जा सके।

जागरण संवाददाता, पकड़ी। उस्का बाजार कस्बा के आद्या प्रसाद नगर और सुभाष नगर में मंगलवार को विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। कुल 17 बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया और बकाए की वसूली की गई।एसडीओ सुनील कुमार द्विवेदी और अवर अभियंता गोविंद गोस्वामी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
इस दौरान कुल एक लाख छप्पन हजार रुपए का बकाया बिल की वसूली भी की गई।कस्बे में टीम देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।अवर अभियंता गोविंद गोस्वामी ने बताया कि विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विच्छेद किया गया है।साथ ही उपभोक्ताओं से अपील किया गया है कि अपना बकाया समय से अदा कर विभाग की कार्रवाई से बचें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।