आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मनमानी कार्यों की शिकायत
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगीबारी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शनिवार को तहसील में पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत की। ...और पढ़ें

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगीबारी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शनिवार को तहसील में पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत की।
स्वयं सहायता समूह संचालन संगठन प्रदेश प्रभारी पिकी गौड़ ने आरोप लगाया कि पात्रों में समय से पोषण संबंधी खाद्य पदार्थ का वितरण नहीं किया जा रहा है। बाल पोषाहार सामग्री वितरण में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनमानी कर रही है। जिससे गांव की महिला व बच्चे योजनाओं का सही ढंग से लाभ नहीं पा रहे हैं। गांव के ही एक शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मी के शह पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया। बरसोना, वैद्यमति, सुनीता, संगीता, सोहबाती आदि मौजूद रहे। एसडीएम शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है। कार्रवाई की जाएगी। मिशन शक्ति से महिलाएं हो रही हैं स्वावलंबी सिद्धार्थनगर : मिशन शक्ति योजना में शनिवार को कई ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित हुए। महिला सशक्तीकरण विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
बीडीओ नौगढ़ संगीता यादव ने कहा इस अभियान के शुरू होने से महिलाएं स्वावलंबी होने के साथ ही आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। मनरेगा में इन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इसमें अब महिला मेट की नियुक्ति की जा रही है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एडीओ विजय मिश्रा, ग्राम सचिव अंबुजा जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि तीरथ, जयप्रकाश श्रीवास्तव, गुलाबी, पूजा, यशोदा, राधिका, सुनीता, गायत्री, किसलावती, बिद्रावती, तारामती, गुजराती आदि मौजूद रहे। नव ज्योति सिद्धार्थ इंटर कालेज में भी कार्यक्रम हुआ। हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 व महिला अपराध आदि के संबंध में जानकारी दी। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव, अर्जुन कुमार, घनश्याम यादव, राहुल मिश्रा, पंकज कुमार, ज्योति, नीलम पांडेय, धर्मराज चौधरी, हीरालाल यादव आदि मौजूद रहे। लोटन ब्लाक में हुए कार्यक्रम में बीडीओ रामविलास राय ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम पंचायत अधिकारी संजय पटेल, प्रधान प्रदीप मोदनवाल, पुनीता, शांति देवी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।