Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक शौचालय अधूरे, हवा में ओडीएफ का दावा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 10:41 PM (IST)

    प्रदेश के विभिन्न ब्लाकों की भांति भनवापुर ब्लाक को भी गंदगी मुक्त रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना भारत स्वछता मिशन तेजी से क्रियान्वित हुई। ब्लाक के सभी 111 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनना था जिसमें से अब तक 65 ग्राम पंचायतों ने ही अपने यहां यह कार्य पूरा किया है बाकी का काम अधूरा है।

    Hero Image
    सामुदायिक शौचालय अधूरे, हवा में ओडीएफ का दावा

    सिद्धार्थनगर : प्रदेश के विभिन्न ब्लाकों की भांति भनवापुर ब्लाक को भी गंदगी मुक्त रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना भारत स्वच्छता मिशन तेजी से क्रियान्वित हुई। ब्लाक के सभी 111 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनना था, जिसमें से अब तक 65 ग्राम पंचायतों ने ही अपने यहां यह कार्य पूरा किया है, बाकी का काम अधूरा है। निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई गई जिसके चलते कमसार में निर्माण बारिश के बाद ध्वस्त हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक शौचालय के लिए चार लाख रुपये चार सीट वाले सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए अवमुक्त हुआ। साफ सफाई और रखरखाव के लिए भी सरकार ने व्यवस्था की। समूहों से अनुबंध किए गए हैं। परंतु अफसोस है किसी भी जगह संचालन की जिम्मेदारी समूहों के हाथ में नहीं दी गई। अधिकतर शौचालय में ताले लगे हैं, बल्कि शौचालय के सामने लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है। देवरिया चमन, सिरसिया और बुढ़ऊ के शौचालय, प्लास्टर, रंगाई सब अधूरा है। गांव के अक्षय कुमार, राकेश और विकास ने बताया कि जहां तक हमें जानकारी है अभी तक शौचालय के अंदर सीट भी नहीं बैठाई गई है। ऐसी ही स्थिति अन्य शौचालयों की भी है। बीडीओ भनवापुर धनंजय सिंह ने कहा जांच होगी, जहां शौचालय अपूर्ण हैं वहां के प्रधानों से जवाब मांगा जाएगा। पैरामेडिकल छात्रों में वितरित किया गया अंकपत्र

    सिद्धार्थनगर: पीएमडी इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइसेज बेलहिया में सोमवार को स्नातक एवं परास्नातक पैरामेडिकल उत्तीर्ण छात्रों को अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रबंधक डा. अनीता द्विवेदी ने छात्रों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

    मुख्यअतिथि डा. विमल कुमार द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा से ही जीवन व समाज में गुणवत्ता संभव है। सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई व सम्मान पत्र देते हुए कहा कि चिकित्सक को अपने आपको निरंतर आधुनिक मेडिकल ज्ञान से ओत-प्रोत रखना आवश्यक होता है।