Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक शौचालय अधूरे, ओडीएफ का दावा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jun 2021 10:11 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर भनवापुर ब्लाक के सभी 122 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनना था जिसमें से अब तक

    Hero Image
    सामुदायिक शौचालय अधूरे, ओडीएफ का दावा

    सिद्धार्थनगर: भनवापुर ब्लाक के सभी 122 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनना था, जिसमें से अब तक 65 ग्राम पंचायतों ने ही अपने यहां यह कार्य पूरा कर लिया है, बाकी का काम अधूरा है। निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई गई जिसके चलते कमसार में निर्माण बारिश के बाद ध्वस्त हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक शौचालय के लिए तीन लाख रुपये चार सीट वाले सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए अवमुक्त हुआ। साफ सफाई और रखरखाव के लिए भी सरकार ने व्यवस्था की। समूहों से अनुबंध किए गए हैं। परंतु किसी भी जगह संचालन की जिम्मेदारी समूहों के हाथ में नहीं दी गई। अधिकतर शौचालय में ताले लगे हैं, बल्कि शौचालय के सामने लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है। बानगी के लिए कमसार, महनुवा खास और बुढऊ के शौचालय, प्लास्टर, रंगाई सब अधूरा है। ग्राम पंचायत के अक्षय कुमार, राकेश और विकास ने बताया कि अभी तक शौचालय के अंदर सीट भी नहीं बैठाई गई है। ऐसी ही स्थिति अन्य शौचालयों की भी है। बीडीओ भनवापुर धनंजय सिंह ने कहा जांच होगी, जहां शौचालय अपूर्ण हैं वहां के जिम्मेदारों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    --

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ को सांसद ने लिया गोद

    शोहरतगढ़: सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मैंने गोद ले लिया है। यहां अत्याधुनिक लैब व अल्ट्रा सांउड मशीन की स्थापना कराई जाएगी। यहां महिला डाक्टर की नियुक्ति करा दी गई है।

    सांसद ने रविवार को अस्पताल के लिए 15 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया। कहा कि पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था अस्पताल में शीघ्र होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविद माधव ने कहा कि जिले में विकास कार्य की नींव रखने वाले सांसद पाल हैं। अब अस्पताल के गोद लेने से यहां कोई कमी नहीं रहने पाएगी।

    इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग , उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह, बीडीओ सतीश कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डा डीके चौधरी,चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके वर्मा, डा राकेश मौर्या आदि मौजूद थे।