Siddharthnagar News: दो बाइकों की भीषण टक्कर, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल
खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलौहा कस्बे में दो बाइक की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। संतकबीरनगर के विजय कुमार प्रजापति और सौरभ पांडेय की बाइकें टकरा गईं जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ विजय कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, खेसरहा। दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार सुबह नौ बजे खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलौहा कस्बे में लगने वाली साप्ताहिक बाजार के पास घटित हुई। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
संतकबीरनगर जनपद के मेहदावल थाना अंतर्गत खजुरा कला गांव निवासी 29 वर्षीय विजय कुमार प्रजापति पुत्र रामनरेश अपने ससुराल बांसी कोतवाली क्षेत्र स्थित दुर्गवा जा रहे थे। अभी वह बेलौहा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे संतकबीरनगर जिले के ही बखिरा थाना के धौरहरा गांव निवासी 18 वर्षीय सौरभ पांडेय पुत्र गणेश पांडेय के बाइक से टकरा गई।
टक्कर में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। सौरभ पांडेय का इलाज घटना स्थल से ही थोड़ी दूर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, जबकि विजय कुमार प्रजापति की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने लोगों की मदद से इलाज के लिए बेलौहा सीएचसी पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया।
विजय कुमार प्रजापति के घुटने के नीचे हड्डी टूट गई है। मांस फट गया है। जबकि सौरभ के चेहरे में चोट आई है। सौरभ के बाइक पर उसके गांव धौरहरा के ही दो अन्य राजू पुत्र मिठाई और अंकुश पुत्र श्रीराम भी बैठे थे। उन्हें चोट नहीं आई है।
थानाध्यक्ष खेसरहा अनूप कुमार मिश्र ने कहा कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। स्वजन को सूचित कर दिया गया है। दोनों बाइक कब्जे में है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।