Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर बस हादसे के बाद भी बिजली विभाग ने नहीं लिया सबक, इस इलाके में आबादी के बीच हाई वोल्टेज तारों का फैला हुआ जाल

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 01:37 PM (IST)

    बीते वर्ष क्षेत्र के ग्राम मझारी निवासी दिनेश पुत्र रामदेव 25 की हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मुत्यु भी हो चुकी है। 11 हजार वोल्टेज का तार उनके छत के ऊपर से गया है। वह छत पर गए थे कि करंट के संपर्क में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मुत्यु हो गई। इसके अलावा आए दिन हाईवोल्टेज तारों के टूट कर गिरने की खबरें आम है।

    Hero Image
    गाजीपुर बस हादसे के बाद भी बिजली विभाग ने नहीं लिया सबक

    जागरण संवाददाता, डुमरियागंज। गाजीपुर में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में बस के आने से 20 बारातियों की मृत्यु हो गई। प्रदेश में ऐसे तमाम हादसे होते हैं, पर बिजली विभाग को इसकी जरा भी परवाह नहीं होती है। डुमरियागंज क्षेत्र में हाई वोल्टेज तारों का मुख्य मार्ग व आबादी के बीच जाल फैला हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुमरियागंज कस्बा हो या मुख्य मार्ग सब स्थानों पर हाई-वोल्टेज तार बेतरतीबी से पाेलों पर लगाए गए है। कही -कही तो ऊपर पोल पर 11 हजार वोल्टेज के तार तो उसके थोड़ा नीचे एलटी लाइन 220 वोल्टेज की बिजली आपूर्ति की जा रही है। यदि कभी एचटी तार टूट कर इस पर गिर गया तो कहर बरपा कर देगा।

    हाईवोल्टेज तार पहले भी छीन चुका जीवन

    बीते वर्ष क्षेत्र के ग्राम मझारी निवासी दिनेश पुत्र रामदेव 25 की हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मुत्यु भी हो चुकी है। 11 हजार वोल्टेज का तार उनके छत के ऊपर से गया है। वह छत पर गए थे कि करंट के संपर्क में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मुत्यु हो गई। इसके अलावा आए दिन हाईवोल्टेज तारों के टूट कर गिरने की खबरें आम है।

    डुमरियागंज निवासी ब्रिजीस, वासुदेव, हरीश, अशोक श्रीवास्तव आदि ने बताया कि बेतरतीबी से लगे पोलों से की जा रही बिजली आपूर्ति कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है। अधिशाषी अभियंता विद्युत संतोष त्रिपाठी ने कहा कि निरीक्षण करके वस्तु स्थिति से विभाग के उच्चधिकारियों को अवगत कराकर दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई की जाएगी।