Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा क्या देख लिया कि DM का हो गया माथा गर्म, तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण

    बांसी तहसील में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार कोर्ट में पत्रावलियों में प्रस्ताव मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने तीन साल से लंबित मामलों की सूची बनाने और जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच करने का भी आदेश दिया। तहसील परिसर की साफ-सफाई पर भी ध्यान देने को कहा।

    By Ritesh Vajpaiyi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    पत्रावलियों में प्रस्ताव देख डीएम नाराज, तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण

    जागरण संवाददाता, बांसी। जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर ने बांसी तहसील के सभी पटलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्हें तहसीलदार कोर्ट में मौजूद अधिकतर पत्रावलियों में प्रस्ताव लगा मिला जिसपर डीएम तहसीलदार पर विफर पड़े और स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सर्व प्रथम डा0 उपजिलाधिकारी कोर्ट एवं तहसीलदार कोर्ट को देखा। तहसीलदार कोर्ट में विभिन्न प्रकरणों के अधिकतर पत्रावलियों में प्रस्ताव पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।

    जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कोर्ट के पेशकार को 03 साल के लम्बित पत्रावलियों की लाइन लिस्टिंग करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बांसी, उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर तीन वर्ष से लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया।

    इसके अलावा पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र, पट्टा, आरसी वसूली, ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र आदि पत्रावली की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम शशांक शेखर राय को विभिन्न पटलों में पत्रावलियों का रखरखाव ठीक कराने एवं तहसील परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सहित नायब तहसीलदार व तहसील कर्मी मौजूद रहे।