विकसित होगा बाबा मटेश्वर नाथ मंदिर स्थल
सिद्धार्थनगर : शुक्रवार को विकास खण्ड के बाबा मटेश्वर नाथ विकास समिति का गठन किया गया। गठन उपरांत समिति के अध्यक्ष चुने गए श्याम पाठक की अध्यक्षता में प्रथम मासिक बैठक भी आयोजित कर ली गई। जिसमें मंदिर के विकास के लिए समिति के सदस्यों की ओर से एक निश्चित धनराशि हर माह समिति के बैंक खाते में जमा करने का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष श्याम पाठक ने कहा कि बाबा मटेश्वर नाथ मंदिर प्राचीन है तथा इस मंदिर की अपनी महिमा है। यहां दूर दूर से लोग विविध अनुष्ठान करने आते हैं। पर इसका अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। मंदिर ऐतिहासिकता को कायम रखने के लिए समिति के हर सदस्य को बढ़ चढ़ कर सहयोग करना व कराना होगा। सदस्यों के जमा धन से मंदिर का जो भी विकास जरूरी होगा सबसे पहले वह होगा इसके बाद खाली पड़ी जमीन भव्य धर्मशाला व आयोजन स्थल आदि का निर्माण कराया जाएगा। समय समय पर पड़ने वाले पर्व पर मंदिर की साफ सफाई, गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा, शादी आदि में भी समिति के सदस्यों से विचार कर सहयोग करने की बात रखी गई। विष्णु गिरी, रमेश धर दिवेदी, लक्ष्मी नरायण, दीपचंद जायसवाल, अजय वर्मा, दिलीप गोढ़, अमर बिहारी चौरसिया, दिनेश धर, कृष्ण प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।