Amrit Bharat Railway Station Yojana: यूपी के इस शहर को मिली सौगात, चलेगी वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया। सांसद जगदंबिका पाल ने वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस को सिद्धार्थनगर-बढ़नी के रास्ते चलाने की बात कही जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्टेशन परिसर में आधुनिक सुविधाएं हैं और स्थानीय वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकास किया गया है। यात्रियों के लिए कोच गाइडेंस सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में चयनित सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का रेलवे स्टेशन परिसर में सजीव प्रसारण हुआ। सांसद जगदंबिका पाल, सदर विधायक श्यामधनी राही, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो गया है।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस को सिद्धार्थनगर-बढ़नी के रास्ते चलाने के संबंध में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से वार्ता किया है। उन्होंने इसके लिए आश्वासन भी दिया है। उनसे कहा है कि बस्ती रूट से कई महत्वपूर्ण ट्रेन का संचालन होता है, इन दोनों ट्रेन के संचालन से आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर, श्रावस्ती के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
बौद्ध स्थल होने के कारण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सिद्धार्थनगर की पहचान कालानमक चावल से भी होती है। यह प्रजाति विलुप्त होने लगी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी में कालानमक चावल को चयनित करने के बाद वैश्विक पहचान देने का काम किया है। आजादी के पहले गोरखपुर-उस्का बाजार के मध्य रेल का संचालन होता था। उस्का बाजार रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट से कालानमक को भेजा जाता है।
शोहरतगढ़ और बढ़नी के मध्य रैक प्वाइंट बनवाने की कार्ययोजना पर काम हो रहा है। अमृत भारत योजना में सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण कराया गया है। स्टेशन परिसर का वास्तुकला यात्रियों को आकर्षित कर रही है। प्लेटफार्म नंबर तीन को विकसित किया जाएगा।
खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन बनने के बाद पूरा जनपद रेल मार्ग से जुड़ जाएगा। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि उच्च9ीकृत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
बढ़नी रेलवे स्टेशन का अभी लोकार्पण नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उच्चीकृत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। जनपद के सिद्धार्थनगर व बढ़नी रेलवे स्ेटशन को अमृत भारत योजना में चयनित किया गया है। लेकिन लोकार्पण के प्रथम चरण के कार्यक्रम में सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है। बढ़नी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण दूसरे चरण में होगा।
यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत योजना में चयनित सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। स्टेशन परिसर को पुनर्विकसित किया गया है। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया। स्टेशन भवन का निर्माण स्थानीय वास्तुकला व संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
स्टेशन भवन के बाहरी दीवारों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में महात्मा बुद्ध का आकर्षक प्रतिमा यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। सर्कुलेटिंग एरिया में बाउंड्री वाल, ड्रेनेज, पार्किंग व सड़क का कार्य किया गया है। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रैंप, पार्किंग, प्रसाधन, टिकट काउंटर आदि सुविधाओं का प्राविधान किया गया है। स्टेशन में लिफ्ट काम करने लगी है।
स्टेशन पर अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय, वीआपी लाउंज और आधुनिक प्रसाधन कक्ष बनाया गया है। प्लेटफार्म को उच्चीकृत कर इसको उच्च तल का बनाया गया है। जिससे यात्रियों को गाड़ी में चढ़ने व उतरने में असुविधा नहीं हो। यात्री की सुविधा कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर से सुसज्जित किया गया है। यहां पर आकर्षक लाइटिंग भी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।