Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' फिल्म को लेकर सिद्धार्थनगर में उत्साह, इस सीन पर जयकारे से गूंज उठ रहा सिनेमा हॉल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर में अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी मूवी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डुमरियागंज आगमन का दृश्य देखकर दर्शक उत्साहित हो गए। फिल्म में दिखाया गया है कि प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद योगी आदित्यनाथ डुमरियागंज पहुंचे जिससे दर्शक अपनी सीटों से खड़े होकर जयकारे लगाने लगे। फिल्म में योगी जी का संघर्ष और जनता से जुड़ा संदेश सभी को प्रभावित कर रहा है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी मूवी का एक विशेष दृश्य देखते ही पिक्चर हाल में उत्साह की लहर दौड़ जा रही है। इस दृश्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए डुमरियागंज की चर्चा सामने आती है। दृश्य के अनुसार प्रशासन ने तत्कालीन गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ के डुमरियागंज आगमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा था, लेकिन इसके बावजूद वह अपने कार्यक्रम के अनुरूप वहां पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का यह दृश्य आते ही दर्शक अपनी सीटों से खड़े हो जा रहे हैं और जयकारा लगाना शुरू कर दे रहे हैं। हाल का माहौल पूरी तरह जीवंत हो उठ रहा है। लोग स्क्रीन पर चल रहे दृश्य को देखकर उत्साहित हो रहे हैं और बार-बार तालियां बजा रहे हैं।

    मूवी में दिखाया गया योगी जी का संघर्ष और जनता से जुड़ा संदेश पिक्चर हाल में बैठे सभी दर्शकों को पूरी तरह प्रभावित कर रहा है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि जिले के स्थानीय लोग भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

    कई दर्शक फिल्म के संवादों को दोहराते हुए एक-दूसरे से चर्चा कर रहे हैं। फिल्म का दृश्य उन्हें पिछली घटनाओं और चुनौतियों की याद दिला रहा है। जिससे जनता के संघर्ष और उनकी समझदारी का प्रभाव और स्पष्ट हो जा रहा है।

    फिल्म देखने के बाद लोग थिएटर से बाहर निकलते समय भी संवादों पर चर्चा कर रहे हैं। हर कोई फिल्म के दृश्य और योगी जी के डुमरियागंज आगमन की साहसिक कहानी पर चर्चा कर रहा है। फिल्म का यह दृश्य न केवल पिक्चर हाल में मौजूद लोगों के लिए बल्कि जिले के अन्य हिस्सों में भी चर्चा का विषय बन गया है।

    यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में बाढ़ राहत बांध निर्माण कार्य ने पकड़ी गति, किसानों की सहमति से मिली सफलता

    अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी आफ योगी मूवी का यह दृश्य दर्शकों में जागरूकता के साथ-साथ उत्साह और गर्व का भाव भी भर रहा है। पिक्चर हाल में दिख रहे इस दृश्य ने स्थानीय लोगों में राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी काम कर रहा है।

    नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव कहते हैं कि मूवी की शुरुआत ही डुमरियागंज की घटना से होती है। मूवी में दिखाया गया है कि महराज जी न्याय व जनहित को लेकर शुरू से ही संघर्षरत रहे हैं और स्थानीय लोगों में यह मूवी एक ऊर्जा का संचार कर रही है।