Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एकजुट हो अर्कवंशी, बनाए पहचान

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Nov 2014 06:46 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के रमटिकरा गांव में अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आयोजित अर्क समाज

    सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के रमटिकरा गांव में अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आयोजित अर्क समाज के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरए सिंह ने समाज को उनके इतिहास से परिचित कराया तथा उन्हें एक जुट होने को कहा।

    कहा कि सन 1370 के लोह गाजर युद्ध में महाराजा साल्हीय सिंह अर्कवंशी के साथ समाज के लोगों को सैय्यद मखदूम अलाउद्दीन ने मौत के घाट उतार दिया था। थोडे़ बहुत जो बचे रह गये वह समाज में अपनी पहचान नहीं बना सके। आज वह अरख के जाति से जाने जाते हैं। हमें अरख न लिख कर अर्कवंशी क्षत्रिय लिखना होगा। महासभा के जिलाध्यक्ष विद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें गांव से लेकर शहर तक अपने समाज के लोगों को जागरुक कर संगठित करना होगा। संरक्षक ज्वाला प्रसाद सिंह ने कहा कि उपेक्षा के गर्त में दबे समाज के लोगों को अपने इतिहास की जानकारी रखनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने समाज के उपर लिखी गई किताब का जिक्र भी किया। कार्यक्रम को संगठन मंत्री दुखहरन सिंह, राम प्रकाश सिंह, गंगा राम सिंह, जिलाजीत सिंह, शैलेश सिंह, राम प्रताप सिंह आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी, पूर्व विधायक लाल जी यादव, सांसद पुत्र अभिषेक पाल, संकटा प्रसाद, नंदलाल, लाल विहारी, परदेशी सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शैलेश सिंह, राजमन सिंह, बजरंगी सिंह अर्कवंशी आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें