Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthnagar Accident: डीसीएम को ओवरटेक करते समय दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर, एक की मौत और दो घायल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:24 PM (IST)

    अब्दुल कय्यूम 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद मुनीर निवासी कंचनपुर थाना भावानीगंज बयारा से अपने घर जा रहे थे। उक्त स्थान पर डीसीएम को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे बाइक सवार वसीम 18 वर्ष पुत्र मोहब्बत अली व सोनू चौहान 19 वर्ष पुत्र राम लखन निवासी गौहनिया राज थाना डुमरियागंज से टक्कर हो गई।

    Hero Image

    मृतक वसीम की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, भवानीगंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बेवा-भड़रिया मार्ग स्थित बयारा पेट्रोल पंप के पास डीसीएम को ओवरटेक करते समय दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार अनियन्त्रित होकर डीसीएम की चपेट में आकर घायल हो गए। उसमें से एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे की है। अब्दुल कय्यूम 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद मुनीर निवासी कंचनपुर थाना भावानीगंज बयारा से अपने घर जा रहे थे। उक्त स्थान पर डीसीएम को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे बाइक सवार वसीम 18 वर्ष पुत्र मोहब्बत अली व सोनू चौहान 19 वर्ष पुत्र राम लखन निवासी गौहनिया राज थाना डुमरियागंज से टक्कर हो गई।

    बाइक सवार डीसीएम में टकराकर बुरी तरह घायल हो गये। घटना देख मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा पहुचाया। जहां डाक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज बस्ती रेफर कर दिया।

    इलाज के दौरान वसीम की मृत्यु हो गई। घटना से आहत मृतक वसीम के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी है। सभी को इलाज के भेजा गया था। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।