UP Crime: बदमाशों ने पिकप चालक को मारा चाकू, गांव वालों ने कर दी पिटाई
सिद्धार्थनगर में जोगिया थाना के भंवारी गांव के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने पिकप चालक और उसके साथी पर चाकू से हमला कर दिया। चालक की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की, जबकि तीसरा फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया और घायल चालक, उसके साथी व बदमाशों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। जोगिया थाना के भंवारी गांव के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे दो बाइक पर सवार बदमाशों ने पिकप चालक व उसके साथी पर चाकू से हमला कर दिया। चालक की आवाज को सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीणों ने दौड़ा कर दो बदमाश को पकड़ लिया।
तीसरा मौका पाकर वहां से फरार हो गया है। ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जोगिया थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। चाकू के वार से घायल पिकप चालक व उसके साथी समेत दोनों बदमाशों को उपचार के लिए सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
पिकप चालक व गल्ला व्यापारी अनुराग तिवारी रात को अपने साथी राकेश यादव के साथ घर की ओर जा रहे थे। भंवारी गांव से कुछ आगे पहुंचे थे कि पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया। जब तक पिकप चालक कुछ समझते, एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया।
बगल की सीट पर बैठे साथी ने बचाव करने का प्रयास किया तो दूसरे बदमाश ने भी चाकू से प्रहार कर दिया। इसी दौरान चालक व उसके साथी ने बचाव के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर ग्रामीण बैठे रहे, उन्होंने आवाज सुनी तो दौड़ कर वहां पर पहुंच गए। दो बदमाशों को पकड़ कर लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। तीसरा बदमाश वहां से फरार हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया।
गल्ला व्यापारी पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दो बदमाशों को पकड़ लिया गया है। घायलों का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। - अनूप कुमार मिश्रा, एसओ जोगिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।