Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सिद्धार्थनगर में 500 रुपये के विवाद में चली गई महिला की जान, मचा कोहराम

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 01:54 PM (IST)

    पांच सौ रुपये को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय एक महिला की जान चली गई। घटना बुधवार रात 12 बजे की है। सुबह पुलिस को सूचना होने पर वह घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। 

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बांसी। खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम मदुआपुर में पांच सौ रुपये को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय एक महिला की जान चली गई। घटना बुधवार रात 12 बजे की है। सुबह पुलिस को सूचना होने पर वह घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतका सावित्री पत्नी बेचन आरोपित इंद्रावती पत्नी दूभर की जेठानी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच एक सेमर का पेड़ था। जिसे एक माह पूर्व बेच दिया था। इसमें मिले रुपये में पांच सौ रुपया आरोपित इंद्रावती को सावित्री ने कम दिया था। इसी बात को लेकर इंद्रावती की पुत्री नंदनी व सावित्री की बहू प्रीति के बीच शाम को कहा सुनी शुरू हो गई।

    इस दौरान नंदनी की मां इंद्रावती खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम मरचा स्थित मायके में थीं। बेटी नंदनी ने रात में अपनी मां से झगड़े की बात जब बताई तो वह रात 11 बजे ही मायके से अपने घर आ गई और अपनी जेठानी सावित्री से झगड़ने लगीं। इसी दौरान इंद्रावती ने सावित्री को धक्का दे दिया जिससे वह पीठ के बल गिरी और सिर जमीन से टकरा गया जिससे उनके मुंह से खून आ गया तथा मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    घटना के समय मृतका के पति व बहु गुड़िया मौके पर मौजूद थे। रात का मामला होने से ग्रामीणों को घटना की भनक नहीं लगी। सुबह जब लोगों को पता चला तो सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष चंदन लारी ने गहनता से जांच कर सव को पीएम में भेज दिया तथा आरोपित मां व उसकी बेटी को थाने ले आए। मृतका के दो बेटे है जो बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते है।

    थानाध्यक्ष के मुताबिक मृतका के पति ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है जिसपर जांच पड़ताल के उपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपित महिला को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। वैसे मामला गैर इरादतन हत्या का है।