Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अवसाद व तनाव दूर करने को अपनाएं योग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 11:12 PM (IST)

    प्रतिदिन 30 से 40 मिनट योग-प्राणायाम व ध्यान से होंगे चमत्कारिक फायदे

    Hero Image
    अवसाद व तनाव दूर करने को अपनाएं योग

    श्रावस्ती : भागदौड़ भरी जिदगी व अव्यवस्थित खानपान का शरीर व दिमाग पर असर पड़ना स्वाभाविक है। ऐसे में अवसाद से बचने व दिमाग को शांत रखने के लिए लोग दवाओं का सहारा लेने लगते हैं, लेकिन इसके अत्यधिक सेवन से शरीर पर गलत असर पड़ता है। नियमित योगाभ्यास से अवसाद व तनाव से छुटकारा पाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी व उप्र योग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम मनोहर वर्मा बताते हैं कि आधुनिक जीवन में मानसिक तनाव से मुक्त रहना संभव नहीं। तनाव से मुक्त रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय अपने आप में परिवर्तन लाना है। वर्तमान में हर व्यक्ति तनाव से ग्रसित है। इसे दूर करने के लिए प्राय: लोग मनोचिकित्सक के पास जाने से घबराते हैं। मानसिक शांति व संतुलन के लिए योग-प्राणायाम बेहतर है। इससे हम गंभीर रोगों से दूर रह सकते हैं। प्रतिदिन 30 से 40 मिनट योग-प्राणायाम व ध्यान करने से मानसिक तनाव दूर होता है। ऐसे करें योग

    जमीन पर आसन बिछाकर पद्मासन, वज्रासन व सिद्धासन मुद्रा में बैठें। रीढ़-गर्दन सीधी रखें। दोनों हाथ ज्ञान मुद्रा में घुटनों पर रखें। गहरी लंबी सांस भरकर 'ओम' का उच्चारण करें। 10-20 मिनट तक की इस ध्वनि के कंपन से मस्तिष्क शांत होता है और सतर्कता बढ़ती है। रक्त-संचार सुचारु होने से मस्तिष्क को पर्याप्त रक्त मिलता है। हृदय व फेफड़े सहित शरीर के सभी अंगों को ऊर्जा की अनुभूति होती है। मानसिक तनाव के लक्षण

    मानसिक तनाव की प्रारंभिक स्थिति से चिड़चिड़ापन, थकान, काम के प्रति विरक्ति, परिवार व मित्रों से दूरी, भोजन की इच्छा नहीं होना आदि होते हैं। यही गंभीर शारीरिक रोगों में परिवर्तित होकर हाई ब्लड प्रेशर, अनिद्रा, सिर दर्द, बदहजमी व यौन शैथिल्य में बदल जाते हैं।