राप्ती बैराज से मुख्य नहर में छोड़ा गया पानी
नहर के पानी से तराई की 34800 हेक्टेयर भूमि होगी सिचित पीएम ने बटन दबाकर देश को समर्पित की सरयू नहर परियोजना

श्रावस्ती : वर्षों से लंबित व बहुप्रतीक्षित सरयू नहर परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलरामपुर जिले से बटन दबाकर श्रावस्ती से मुख्य नहर परियोजना देश को समर्पित किया। इसके बाद किसानों का नहर से खेतों की सिचाई का सपना पूरा हो गया।
वर्ष 1972 में योजना आयोग की ओर से सहमति दिए जाने के बाद 1978 से इस पर कार्य शुरू किया गया था, जो काफी दिनों तक लंबित था। सरकार किसानों के हितों पर ध्यान देते हुए इस कार्य में तेजी लाई। किसानों का सपना साकार हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राप्ती बलरामपुर में बटन दबाकर आनलाइन नहर का लोकार्पण किया। इसके बाद जमुनहा स्थित राप्ती बैराज का गेट खोलकर मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया। नहर से जिले के 211 गांवों के एक लाख किसान लाभांवित होंगे। 34,800 हेक्टेयर भूमि सिचित होगी। प्रधानमंत्री की ओर से किए गए लोकार्पण का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। जमुनहा स्थित राप्ती बैराज मुख्य नहर पर सीडीओ ईशान प्रताप सिंह, एसडीएम सौरभ शुक्ला व क्षेत्र के सैकड़ों किसान व संभ्रातजन मौजूद रहे। रैली में शामिल होने आईं बसों से डीजल चोरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बलरामपुर रैली में लोगों को पहुंचाने के लिए इकौना थाने से 50 मीटर दूर रोडवेज बस अड्डे में चार सरकारी व एक प्राइवेट बस खड़ी थी। रात में चोर इन बसों से लगभग एक हजार लीटर डीजल चुरा ले गए। बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में पहुंचाने के लिए लोगों की आवागमन की सुविधा को देखते हुए इकौना नगर में रोडवेज व प्राइवेट बसें खड़ी थीं। रात में चोर आलमबाग डिपो की चार व एक प्राइवेट बस की टंकी से लगभग एक हजार लीटर से ज्यादा डीजल चुरा ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर रोडवेज व परिवहन अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में बसों के लिए तेल का इंतजाम किया गया। तब बसें रैली स्थल के लिए रवाना हो सकीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।