विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 25 तक करें आवेदन
जासं श्रावस्ती जिलाधिकारी ओपी आर्य ने बताया कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तक
By JagranEdited By: Updated: Fri, 09 Aug 2019 06:27 AM (IST)
जासं, श्रावस्ती: जिलाधिकारी ओपी आर्य ने बताया कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के कौशल विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की गई है। इसके तहत जिले के कुम्हार, लोहार, दर्जी, बढ़ई, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, सुनार, हलवाई, नाई, मोची ट्रेड निर्धारित किया गया है। इन्हें छह दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट दिए जाने का प्राविधान है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय, उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से संपर्क कर 25 अगस्त तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। अिर्भ्यथयों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।