UP News: श्रावस्ती में गिरफ्तार हुआ कछुआ तस्कर, संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा गया
Shrawasti News | श्रावस्ती में गिलौला पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सुंदरी प्रजाति के पांच कछुए बरामद हुए जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई से तीन लाख रुपये है। आरोपित के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। गिलौला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच के दौरान शनिवार की शाम एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से सुंदरी प्रजाति के पांच कछुुए बरामद हुए। बरामद कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ढाई से तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि गिलौला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम की ओर से तिलकपुर बाईपास मोड के पास संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी में उसके पास से भारतीय फ्लैप शेल (सुंदरी) प्रजाति के पांच कछुए बरामद हुए।
आरोपित की पहचान बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र के बगनहा गांव निवासी झीनकने के रूप में हुई। आरोपित के विरुद्ध गिलौला थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
न्यायालय के माध्यम से उसे जेल भेजा गया है। बरामद कछुओं को न्यायालय के आदेश पर पानी में छोड़ दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, अनुराग सिंह व गिलौला बीट के डिप्टी रेंजर विकास वर्मा, वनरक्षक महेश कुमार सिंह शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।