श्रावस्ती में भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार दो श्रद्धालुओं की मौत; एक घायल
श्रावस्ती के सिरसिया-तुलसीपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेचईपुरवा पुलिस चौकी के पास बाइक सवार तीन श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गए। इस दुर्घटना में नंदू मौर्या नामक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विशाल वर्मा ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अजय गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

संवाद सूत्र, सिरसिया (श्रावस्ती)। सिरसिया क्षेत्र के सिरसिया-तुलसीपुर मार्ग पर बेचईपुरवा पुलिस चौकी के निकट रविवार की देर रात एक ही बाइक पर सवार तीन श्रद्धालु ओवरटेक के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गए। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की सिरसिया सीएचसी में तो दूसरे की लखनऊ स्थित चंदन हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरे घायल का मेडिकल कालेज बहराइच में इलाज चल रहा है।
भिनगा क्षेत्र के सेमरी चकपिहानी गांव निवासी नंदू मौर्या अपने दोस्त विशाल वर्मा व अजय गुप्ता के साथ रविवार की रात बाइक से सिरसिया स्थित पांडवकालीन विभूतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। रात लगभग 11 बजे सिरसिया क्षेत्र के बेचईपुरवा स्थित पुलिस चौकी के पास दूसरे बाइक सवार को ओवरटेक करते समय नंदू की बाइक व सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार तीनों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने तीनों घायलों को सिरसिया सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने नंदू को मृत घोषित कर दिया। विशाल व अजय की हालत नाजुक देख संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के लिए भेजा गया। यहां से विशाल को लखनऊ व अजय को मेडिकल कालेज बहराइच के लिए रेफर किया गया। लखनऊ स्थित चंदन हास्पिटल में इलाज के दौरान विशाल की भी मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।