Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravasti News: चार घरों से नकदी समेत 16 लाख रुपये का सामान चोरी, पुलिस कर रही छानबीन

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:05 PM (IST)

    श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र के जयचंदपुर कटघरा गांव में चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया। चोर नकदी और जेवर समेत करीब 16 लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    चार घरों से नकदी समेत 16 लाख रुपये का सामान चोरी

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। इकौना क्षेत्र के जयचंदपुर कटघरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोला। चार घरों से चोर नकदी व जेवर समेत 16 लाख रुपये का सामान बटोर ले गए। सुबह घर के सदस्य सो कर उठे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ भरत पासवान ने गांव का जायजा लेकर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ गांव में पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया।

    जयचंदपुर कटघरा गांव में चोरों ने संतराम भास्कर के घर के घर पर धावा बोला। परिवार के लोगों के जाग जाने से चोर आगे से दरवाजा बंद कर भाग गए। इसके बाद ननके चौधरी उर्फ दीप नारायन के घर पहुंचे।

    छत के सहारे नीचे उतर कर कमरे में पहुंचे चोर यहां रखी अलमारी तोड़कर सोने का मांग टीका, चांदी की करधन, पायजेब, हाथफूल, चुटकी, सोने की माला व 25 हजार रुपये समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान उठा ले गए।

    ननकऊ शुक्ला के घर में रखी अलमारी तोड़कर एक सोने की मोहर, मटर माला, पाजेब, झाला, मांग टीका, पायल व अन्य जेवर उठा ले गए। इंद्रदेव पांडेय के घर में आलमारी तोड़कर एक मोहर, सोने की लाकेट, झुमका, बिंदी, पाजेब, मटरमाला व 40 हजार रुपये समेत पांच लाख का सामान बटोर ले गए।

    संदीप कुमार के घर से चोर 50 हजार रुपये, चांदी की एक जोड़ी पायल, बिछिया, पाजेब, सोने की दो मोहर व अंगूठी चुरा ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि चोर सुनियोजित तरीके से गांव में पहुंचे और घरों में घुसकर अलमारी तोड़कर नकदी व जेवर चुरा ले गए।

    गांव में पहली बार एक ही रात चार घरों में हुई चोरी ने लोगों की नींद उड़ा दी है। पीड़ितों ने इकौना थाने पर तहरीर दी है।