Shravasti News: सौतेली मां से रोटी मांगने पर मासूम को मिली मौत, चिमटे और बेलन से पीट-पीटकर की हत्या
श्रावस्ती के फत्तूपुर गांव में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक सौतेली माँ ने रोटी मांगने पर अपने आठ वर्षीय बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। राजकुमार की पत्नी अर्चना ने दीपक नाम के बच्चे को चिमटे और बेलन से बेरहमी से पीटा जिससे उसकी जान चली गई। बच्चे द्वारा चड्डी में शौच करने से नाराज होकर महिला ने यह क्रूर कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। नवीन मॉर्डन श्रावस्ती क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई। शनिवार को डिंगुराजोत के फत्तूपुर गांव में सौतेली मां ने रोटी मांगने पर आठ वर्षीय बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है।
फत्तूपुर गांव निवासी राजकुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी पहली पत्नी का आठ वर्षीय पुत्र दीपक व सौतेली मां अर्चना एक हफ्ते पूर्व दिल्ली से गांव आए थे। शनिवार को सौतेली मां रसोई में भोजन पका रही थी।
इसी दौरान दीपक सौतेली मां से रोटी मांग रहा था। इससे क्षुब्ध होकर सौतेली मां ने रोटी सेकने वाले चिमटे और बेलन से दीपक को जलाकर और पीट-पीट कर मार डाला।
प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बच्चे ने चड्ढी में शौच कर लिया था। इससे नाराज होकर सौतेली मां ने गुस्से में बच्चे को मारा-पीटा।
पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया है। सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।