Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravasti Road Accident: बेकाबू पिकअप बाइक को टक्कर मारकर खाई में पलटी, एक की मौत, 11 घायल

    By Bhoopendra PandeyEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 04:26 PM (IST)

    श्रावस्ती जिले के हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र में बुधवार को बदला चौराहा-नानपारा मार्ग पर जमुनही गांव के पास बेकाबू पिकअप बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप सवार 11 लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    श्रावस्ती में बेकाबू पिकअप बाइक को टक्कर मारकर खाई में पलटी

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती: श्रावस्ती जिले के हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र से जबरदस्त रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है। हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र में बुधवार को बदला चौराहा-नानपारा मार्ग पर जमुनही गांव के पास बेकाबू पिकअप बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप सवार 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप बाइक को टक्कर मारकर खाई में पलटी

    जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर निवासी बृजेंद्र यादव बुधवार को बहराइच गए थे। दोपहर में वह बाइक से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान बदला चौराहा-नानपारा मार्ग पर जमुनही गांव के पास पहुंचने पर नानापारा की ओर से आ रहे बेकाबू पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार बृजेंद्र सड़क पर गिर गए और उनका सिर फट गया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खाई में पलट गई।

    पुलिस ने दी ये जानकारी

    इस हादसे में पिकअप सवार बहराइच जिले के मोतीपुर क्षेत्र के मेहीपुरवा निवासी मुर्तजा, आलीमा, मुहम्मद जमील, मुशीर अहमद, कयामत अली समेत 11 लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष उमेश सिंह टीम के साथ पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से मल्हीपुर सीएचसी भेजा। बाइक व पिकअप वाहन को कब्जे में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता लालजी यादव की तहरीर पर पिकअप वाहन व अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।