Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जिले में भी आसमान में उड़ती दिखी ड्रोन जैसी कोई चीज! रातभर लाठी-डंडा लेकर पहरा दे रहे ग्रामीण

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    श्रावस्ती के भिनगा क्षेत्र के अमवा सुजानडिहवा गांव में ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन जैसी तीन संदिग्ध वस्तुएं उड़ती देखीं जिससे दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पर कोई नहीं पहुंचा। अमवा सुजानडिहवा के निवासियों का कहना है कि उन्होंने ड्रोन जैसी आकृति वाली वस्तुओं को उड़ते देखा और वीडियो भी बनाया। भिनगा में चोरों के आतंक से भी लोग परेशान हैं।

    Hero Image
    आसमान में उड़ते दिखी ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु, ग्रामीणों में दहशत।

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। भिनगा क्षेत्र के अमवा सुजानडिहवा गांव के पास आसमान में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने ड्रोन जैसी तीन संदिग्ध वस्तुओं को उड़ते देखा।

    इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दहशत के चलते ग्रामीण पूरी रात जागते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।

    अमवा सुजानडिहवा निवासी अधिवक्ता नीरज पांडेय, ग्रामीण इदरीस व रंगीलाल ने बताया कि रात में लगभग आठ बजे आसमान में ड्रोन जैसी आकृति वाली तीन वस्तुएं उड़ती दिखाई दीं।

    कई ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बना लिया। गांव के लोगों का कहना है कि आसमान में ड्रोन उड़ने की सूचना फोन से पुलिस को दी गई, लेकिन मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा। भिनगा नगर में भी चोरों की दहशत के चलते नगरवासी हलकान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें