Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में फिर आसमान में उड़ता दिखा ड्रोन, दहशत की वजह सभी लोग एक जगह हो गए इकट्ठा

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 09:38 PM (IST)

    श्रावस्ती जिले के भिनगा नगर में मंगलवार शाम को एक ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु उड़ती हुई दिखाई दी। इस घटना से नगरवासी दहशत में आ गए जो पहले से ही चोरों के डर से परेशान थे। ड्रोन दिखने की खबर फैलते ही लोग इकट्ठा हो गए और तरह-तरह की चर्चाएँ करने लगे। पुलिस ने इस मामले में जानकारी होने से इनकार किया है।

    Hero Image
    आसमान में उड़ता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में रहे नागरिक

    जागरण संवाददाता, भिनगा (श्रावस्ती)। भिनगा नगर में मंगलवार की शाम ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु उड़ते हुए दिखाई दी। चोरों की दहशत के बीच आसमान में ड्रोन दिखाई देने से नगरवासी सहम गए। नगर क्षेत्र में मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे लोगों ने ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु उड़ते हुए देखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन उड़ने की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। पहले से ही चोरों की दहशत में रतजगा कर रहे नगरवासी संदिग्ध ड्रोन दिखने से सहम गए। भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। ड्रोन उड़ने की पुरानी फोटो होगी।