Route Diversion: कांवड़ियों के सुगम आवागमन को लेकर यहां रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें
श्रावस्ती में बाबा विभूतिनाथ मंदिर सिरसिया में कजरी तीज मेले के कारण 25 व 26 अगस्त को यातायात बदला रहेगा। एसपी घनश्याम चौरसिया के अनुसार बहराइच से तुलसीपुर जाने वाले वाहन लक्ष्मणनगर चौराहा से और तुलसीपुर से बहराइच जाने वाले वाहन बलरामपुर इकौना की ओर भेजे जाएंगे। मथुरा बाजार से सिरसिया जाने वाले वाहन प्रतिबंधित हैं और चिल्हरिया मोड़ से भिनगा आने वाले वाहन अंटा तिराहा से गुजरेंगे।
जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 व 26 अगस्त को बाबा विभूतिनाथ मंदिर सिरसिया में कजरीतीज मेला आयोजित होगा। श्रद्धालुओं व कांवड़ियों के सुगम आवागमन को देखते एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर यातायात डायवर्जन 25 अगस्त को दाेपहर 12 बजे से 26 अगस्त रात आठ बजे तक लागू रहेगा।
एसपी ने बताया कि बहराइच से भिनगा–सिरसिया होते तुलसीपुर जाने वाले वाहन लक्ष्मणनगर चौराहा से तिलकपुर मोड़ होते बलरामपुर की ओर डायवर्ट किए गए हैं। तुलसीपुर से सिरसिया–भिनगा–बहराइच जाने वाले वाहन तुलसीपुर से बलरामपुर, इकौना, गिलौला की ओर डायवर्ट होंगे।
मथुरा बाजार से लक्ष्मनपुर–जोखवा होते सिरसिया जाने वाले वाहनों का सिरसिया की ओर जाना प्रतिबंधित है। तालबघौड़ा से चिल्हरिया मोड़ होते सिरसिया जाने वाले वाहन राजपुर मोड़ चौकी से आगे नहीं जाएंगे। चिल्हरिया मोड़ से भिनगा आने वाले वाहन राजपुर मोड़ चौकी से अंटा तिराहा होते भिनगा की ओर डायवर्ट किए गए हैं।
बहराइच–भिनगा हाईवे पर भखला पुल से भिनगा तक एक लेन श्रद्धालुओं के लिए, दूसरी लेन वाहनों के लिए आरक्षित की गई है। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कुल 14 पार्किंग स्थल निर्धारित हैं। यहां से पैदल ही मंदिर जाना होगा। निरालानगर फायर सर्विस ग्राउंड के आगे किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बलरामपुर की ओर से आने वाले वाहन पटखौली गांव स्थित मस्जिद पार्किंग तक ही जाएंगे। मंदिर के मुख्य गेट से सभी श्रद्धालुओं को पैदल ही प्रवेश करना होगा। पुलिस, फायर, एंबुलेंस व आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं व कांवड़ियों की सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।