Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावस्ती में पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए 6 बदमाश, दो को पैर में लगी गोली; हथियार और बाइकें बरामद

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:01 PM (IST)

    श्रावस्ती में पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद छह चोरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो चोर घायल हुए हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल हथियार और बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    मुठभेड़ में दबोचे गए चोरी के छह आरोपित, दो को लगी गोली।

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। भिनगा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी करने व चोरी का माल खरीदने वाले छह आरोपितों को दबोच लिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से चोरी के दो आरोपित घायल हैं। इलाज के लिए इन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके कब्जे से एक लाख 31 हजार रुपये, चोरी के सोने-चांदी के जेवर, दो तमंचा, दो कारतूस, तीन खोखा, तीन चाकू, चार मोबाइल फोन व चोरी में प्रयुक्त चार बाइकें बरामद हुई हैं।

    एसपी राहुल भाटी ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में गिरफ्तार चोरी के आरोपितों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भिनगा क्षेत्र में 26 अगस्त की रात गोलउतपुर गांव में वैजनाथ सिंह व सूरज कसौधन के घर तथा 30 अगस्त की रात भिनगा नगर के लवेदपुर मुहल्ले में पाटेश्वरी प्रसाद मिश्रा के घर, 22 अप्रैल की रात गोड़रा गांव में रहवर हुसैन के घरों में चोरी व नकबजनी की घटना हुई थी।

    भिनगा कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था। गठित टीमें चोरों की गिरफ्तारी के लिए भ्रमणशील थीं। मंगलवार की रात भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव की भिनगा क्षेत्र के प्रभुपुर गांव के पास चोरों से मुठभेड़ हुई।

    आरोपितों ने ललकारते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। प्रभारी निरीक्षक ने आत्मसुरक्षा में जबाबी फायरिंग की। इसमें सोनवा क्षेत्र के बेहननपुरवा निवासी सलीम खान, लोनियनपुरवा निवासी दद्दन के पैर में गोली लगी।

    इनके साथ मौके से भिनगा क्षेत्र के लालपुर महरी के मुल्ला उर्फ राजेश, मल्हीपुर क्षेत्र के लक्ष्मनपुर कोठी व वर्तमान पता बहराइच जिले के दरगाह शरीफ क्षेत्र के असरौरा इटौंजा निवासी बाहिर उर्फ रवि चौहान, गिलौला क्षेत्र के भड़ौरा के दौलत अली व सोनवा क्षेत्र के लक्ष्मननगर निवासी संतोष सोनी को गिरफ्तार किया गया।

    आरोपित सलीम खान पर श्रावस्ती जिले के थानों में 24 व दद्दन पर बहराइच-श्रावस्ती के थानों में विभिन्न धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं।

    पूछताछ में प्रकाश में आए और आरोपित

    गोंडा जिले के नगर क्षेत्र के मुहल्ला इमामबाड़ा मदरसा गरीब नमाज के पास के निवासी नैशाद उर्फ मुन्ना, मैसर निवासी अज्ञात व बहराइच जिले के नवाबगंज क्षेत्र के हरिवंशी गांव निवासी नान्हू उर्फ बड़े उर्फ राधेश्याम का नाम पूछताछ में चोरी के आरोपितों में प्रकाश में आया है।

    बरामद चोरी का सामान

    आरोपितों के कब्जे से चांदी की नौ जोड़ी पायल, एक जोड़ी पायजेब, छह गुजहा, दो टुकडा, एक करधन, दो अंगूठी, दो सिक्का, सोने की दो अंगूठी, एक कान कील, एक नथिया, एक पान पत्ता ओम लिखा, एक फूल का परात बरामद हुआ।