Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravasti News: जिले में यूरिया किल्लत होने पर कृषि अधिकारी गिरी गाज, मंत्री ने किया निलंबित

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:54 PM (IST)

    श्रावस्ती में यूरिया की किल्लत को देखते हुए जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने यह कार्रवाई की है। धान और गन्ने की खेती का रकबा बढ़ने से यूरिया की मांग बढ़ी है और किसान खाद के लिए परेशान हैं।

    Hero Image
    यूरिया किल्लत की गिरी गाज, कृषि अधिकारी निलंबित

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। यूरिया की लगातार मांग और किल्लत के चलते मचे हाहाकार के बीच दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन न कर पाने के आरोप में जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान की रोपाई रकबा इस साल साथ हजार हेक्टेयर बढ़ा है। इसी प्रकार गन्ने का रकबा भी करीब 4500 हेक्टेयर बढ़ा है। अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के यूरिया की मांग बढ़ी है। किसान पूरे दिन उर्वरक दुकानों और साधन सहकारी समितियों पर कतार लगाने के बाद निराश होकर लौटने को विवश होते हैं। 

    20 अगस्त 2025 तक 24 हजार 741 मैट्रिक टन यूरिया के लक्ष्य के सापेक्ष 24 हजार 525 मैट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 99.13 प्रतिशत है। इसमें से  20 हजार 728 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है। 3797 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध बताई जा रही है। 

    पिछले वर्ष 31 अगस्त तक 13 हजार 360  मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक का वितरण किया गया था। इस प्रकार वर्तमान खरीफ सीजन में 7368 मीट्रिक टन अधिक यूरिया का वितरण हुआ है। इसके बावजूद किल्लत बनी हुई है। 

    हर ओर यूरिया के लिए हाहाकार मचा है। इसका कारण कुप्रबंधन बताया जा रहा है। कृषि विभाग यूरिया का भंडारण रोक पाने सफल नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 

    जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र को दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन न कर पाने के आरोप में कृषि मंत्री ने निलंबित कर दिया है।