Bulldozer Action: इस जिले में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त; करोड़ों की जमीन मुक्त
श्रावस्ती में जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। भिनगा के एसडीएम आशीष भारद्वाज ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ गढ़ी गांव में खलिहान की भूमि पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस भूमि की अनुमानित कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये है। तहसीलदार न्यायालय ने पहले ही बेदखली का आदेश जारी किया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। जिला प्रशासन की ओर से अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार की सुबह भिनगा एसडीएम आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम गढ़ी गांव में पहुंची। यहां खलिहान की भूमि पर फूस व टीन शेड बनाकर किए गए अतिक्रमण को टीम ने बुलडोजर से ढहवा दिया। कब्जामुक्त कराई गई भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपये है।
भिनगा तहसील क्षेत्र के गढ़ी गांव स्थित गाटा संख्या 572/0.124 खलिहान की भूमि है। इसके 0.081 हेक्टेयर जमीन पर गांव के ही अब्दुल हक अवैध तरीके से फूस व टीन बनाकर अतिक्रमण किए हुए थे। तहसीलदार न्यायालय से 19 अगस्त को बेदखली का आदेश जारी किया गया था।
कब्जा हटाने के लिए समय देने के बाद भी कब्जेदार की ओर से खलिहान की भूमि से खाली नहीं किया जा रहा था। सुबह राजस्व व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अतिक्रमण को ढहवाकर भूमि को कब्जामुक्त करवा दिया है।
एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय के बेदखली के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। अवैध कब्जेदार को नियमानुसार नोटिस देने के बाद कब्जा कटाने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया।
इसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई की खलिहान की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। शनिवार को भी राजस्व व पुलिस टीम ने खलिहान की भूमि पर बनी चहारदीवारी व टीन शेड घर काे ढहवाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।