जागरण टीम, श्रावस्ती। सड़क हादसों में बाइक सवार तीन नेपाली युवकों समेत सात लोग घायल हो गए। इलाज के लिए इन्हें स्थानीय सीएचसी में लाया गया। दो नेपाली युवकों समेत छह लोगों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेजा गया। यहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने नेपाली युवकों को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया, जहां एक की मौत हो गई। दूसरे को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पड़ोसी देश नेपाल के दांग जिले के सुकइया नाका निवासी राम केरल प्रदेश में रह कर मजदूरी करते थे। शुक्रवार को वह वापस घर लौट रहे थे। इन्हें लेने के लिए छोटा भाई शिवराज व दोस्त पवन भिनगा आए थे। देर रात तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान चिल्हरिया गांव के पास सड़क पर पड़े मिट्टी के ढेर से टकरा कर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इसमें तीनों नेपाली युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के लिए सिरसिया सीएचसी से राम व पवन को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेजा गया। यहां दोनों की स्थिति नाजुक देख मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। यहां राम की मौत हो गई। पवन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। एक का इलाज सिरसिया सीएचसी में चल रहा है।
इसी प्रकार बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के गुलालपुरवा निवासी सगे भाई संजय व बसंत लाल भिनगा क्षेत्र के भंगहा स्थित गुरुद्वारा में आयोजित भंडारे में शामिल होने जा रहे थे। शिकारी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे बाइक सवार मल्हीपुर क्षेत्र के शिकारी चौड़ा निवासी संदीप उर्फ अखिलेश व दिनेश से टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइकों पर सवार चोरों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मल्हीपुर सीएचसी में भर्ती करवाया। यहां दोनों बाइकों के चालक संजय व संदीप उर्फ अखिलेश को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा को रेफर कर दिया।