बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी बरामद
पुलिस को देख फरार हो गया आरोपित तलाश जारी
संसू, इकौना (श्रावसती) : इकौना थाना क्षेत्र के दसियापुर गांव से 20 दिन पूर्व पड़ोसी युवक की ओर से बहला-फुसलाकर कर भगाई गई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस टीम को देख आरोपित मौके से फरार हो गया। किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
दसियापुर गांव की किशोरी को गांव का ही युवक 12 अगस्त को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मां की तहरीर पर मोहित कुमार के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कहीं भागने के फिराक में आरोपित मोहनीपुर तिराहे पर किशोरी के साथ खड़ा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल दीक्षित, पुलिस चौकी प्रभारी किसलय मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की। आरोपित भागने में सफल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।