Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravasti: सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरकर वृद्ध सब्जी विक्रेता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:20 PM (IST)

    श्रावस्ती के भिनगा क्षेत्र में अग्गापुर गांव के पास एक दुखद हादसे में सब्जी विक्रेता शोभाराम की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वह साइकिल से सब्जी बेचने जा रहे थे तभी उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूब कर साइकिल सवार वृद्ध मौत।

    जागरण संवाददाता, सिरसिया(श्रावस्ती)। भिनगा क्षेत्र के अग्गापुर गांव के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में साइकिल सवार सब्जी विक्रेता वृद्ध गिर गया। इससे डूबकर उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिनगा क्षेत्र के गढ़ी निवासी वृद्ध शोभाराम साइकिल से गांव-गांव सब्जी बेचते हैं। सुबह वह साइकिल सब्जी बेचने के लिए घर से निकले थे। अग्गापुर गांव के पास उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में चली गई। इससे गड्ढे में डूब कर शोभाराम की मौत हो गई।

    राहगीरों ने सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में किसी का शव उतराते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

    ग्रामीणों की मदद से शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकलवाया और लोगों से शिनाख्त कराई। इसके बाद वृद्ध के स्वजन को घटना की जानकारी दी। मौत की खबर सुनते ही स्वजन में कोहराम मच गया।

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।