Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से बन रहे निवास प्रमाण पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 10:43 PM (IST)

    पतिझिया के प्रधान ने कोतवाली में की शिकायत नेपाल के नागरिक का भी निवास प्रमाणित करने का आरोप

    Hero Image
    प्रधान व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से बन रहे निवास प्रमाण पत्र

    श्रावस्ती : सीमावर्ती जिले के गांवों में ग्राम प्रधान व सचिव की मुहर बनवाकर जालसाज निवास को प्रमाणित कर रहे हैं। इसमें नेपाल के नागरिक का भी निवास यहां से सत्यापित किया जा रहा है। परिवार रजिस्टर की नकल भी आरोपित जारी कर रहे हैं। भिनगा क्षेत्र के पतिझिया गांव में यह मामला प्रकाश में आया है। प्रधान ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतिझिया के ग्राम प्रधान जुग्गीलाल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत के किसी व्यक्ति ने प्रधान व सचिव की मुहर बनवा रखी है। निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रधान की ओर से सत्यापित निवास के आधार पर आनलाइन आवेदन करना होता है। आरोपित लोगों के निवास पर मुहर लगाकर फर्जी हस्ताक्षर से निवास को सत्यापित कर रहा है। ग्राम पंचायत अधिकारी के मुहर व हस्ताक्षर से फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल भी जारी कर रहा है। इसमें नेपाल निवासी युवक का भी निवास सत्यापित कर दिया गया। रिपोर्ट लगाने से पहले लेखपाल ने जब इसके बारे में जानकारी मांगी तो आनलाइन आवेदन में लगाए गए सत्यापित दस्तावेज को देखा। इसे देखने पर पता चला कि कोई व्यक्ति फर्जी हस्ताक्षर बना रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आरोपित प्रधान व सचिव के हस्ताक्षर से भविष्य में भी कोई खेल कर सकता है। शिकायत कोतवाली में की गई। पुलिस अभी तक मामले की जांच ही कर रही है। कार्रवाई न होने से आरोपित के हौसले बढ़े हुए हैं।

    कोट

    प्रधान की ओर से शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है। पड़ताल के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    - जितेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली भिनगा।