न्याय का महापर्व आज, नौ हजार मामलों का होगा निपटारा
न्याय के महापर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

श्रावस्ती : न्याय के महापर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को होगा। दीवानी समेत सभी अधिनस्थ न्यायालयों में सुलह-समझौते से मामलों का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत में निस्तारण के लिए कुल नौ हजार मामले चिन्हित किए गए हैं। प्री-लिटिगेशन के आधार पर बैंक संबंधी मामलों को निपटाकर बकाया जमा कराया जाएगा।
लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने के साथ न्यायालयों पर से मामलों का बोझ कम करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसमें दीवानी न्यायालय व अधिनस्थ न्यायालयों के साथ डीएम कोर्ट व अधिनस्थ न्यायालयों के मामलों को सुलह के आधार पर निस्तारित किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष साकेत बिहारी दीपक ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे से सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसके लिए कुल 9332 मामले चिन्हित किए गए हैं। इसमें बैंक रिकवरी से संबंधित चार हजार मामले हैं, विद्युत विभाग के 354 मामले, पानी के बिल से संबंधित आठ व अन्य 435 पारिवारिक विवाद से संबंधित मामले हैं। चार हजार आपराधिक मामले, राजस्व से संबंधित 325 वादों समेत चार हजार 535 विभिन्न श्रेणी के मामलों को निस्तारण के लिए चिन्हित किया गया है। मामलों से संबंधित पक्षकारों को सभी विभागों से नोटिस भिजवाकर तय तिथि व समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के साथ की बैठक
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश साकेत बिहारी दीपक ने विश्राम कक्ष में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम, भरण-पोषण, वैवाहिक/परिवारिक विवाद, राजस्व विवाद, श्रम अधिनियम से संबंधित वाद, शॉप एक्ट, नाप-तोल के मामले, विद्युत अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद एवं नगर पालिका परिषद अधिनियम, उपभोक्ता फोरम, चकबंदी, दाखिल खारिज व दीवानी न्यायालय समेत अन्य मामलों का सुलह-समझौते से निस्तारण होना है। न्याय के महापर्व में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतें। अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।