डीएम ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, पीड़िताओं को त्वरित सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश
श्रावस्ती में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। सेंटर की कार्यप्रणाली अभिलेखों के रखरखाव सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सेंटर में ही बाल संरक्षण कक्ष बनाने के भी निर्देश दिए ताकि पीड़ितों को तत्काल मदद मिल सके।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा तथा सहायता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बने वन स्टाप सेंटर का शनिवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी राहुल भाटी ने निरीक्षण किया।
सेंटर की कार्यप्रणाली व उपलब्ध सुविधाओं को बारीकी से देखा। डीएम ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। कोई भी पीड़ित महिला या बालिका बिना मदद के वापस न जाए।
डीएम ने सेंटर में आने वाली महिलाओं और बालिकाओं को दी जाने वाली कानूनी, चिकित्सा सहायता व सेवाओं की समीक्षा की। सेंटर में अभिलेखों के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। सेंटर की सेवाएं संतोषजनक मिली।
डीएम ने और बेहतर सफाई कराते हुए कमरों को प्रयोग में लाने को कहा। कार्यालय से संबंधित सामग्रियों को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। सेंटर प्रभारी ने बताया कि यहां ग्रहण/दत्तक रूम (बाल संरक्षण कक्ष) के लिए आने वाली महिलाओं को गोंडा भेज दिया जाता है।
इस पर डीएम ने यहीं अलग कमरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं।
एसपी ने कहा कि सेंटर की सुरक्षा सर्वाेपरि है। यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीसी कैमरे सुचारु रूप से कार्य कर रहे हों और सुरक्षाकर्मी हमेशा अलर्ट रहें। जिला प्रोबेशन अधिकारी मुहम्मद मुमताज मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।