Move to Jagran APP

'...तो द‍िलचस्‍प हो जाएगा यूपी की इस सीट पर चुनावी मुकाबला', सपा-बसपा के पत्ते खुलने का हर कोई कर रहा इंतजार

बसपा सांंसद अचानक से सांसद राम शिरोमणि का पार्टी से निष्कासन होने के बाद सपा से उनकी निकटता की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि उन्होंने सपा से निकटता को खारिज करते हुए बदले माहौल में विकल्प ढूंढने की बात स्वीकार की है। अब सियासी गलियारे में चर्चा है कि बसपा के रिक्त स्थान को कौन भरेगा। विकल्पों में बड़े स्थानीय नाम लिए जा रहे हैं।

By Bhoopendra Pandey Edited By: Vinay Saxena Published: Tue, 26 Mar 2024 03:38 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2024 03:38 PM (IST)
बसपा किस पर अपना दांव लगा सकती है, यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। लोकसभा चुनाव के मुहाने पर बसपा सांंसद राम शिरोमणि वर्मा का पार्टी से निष्कासन होने के बाद टिकट को लेकर बनी स्थिरता अब रिक्तता में बदल गई है। बसपा किस पर अपना दांव लगा सकती है, यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है। जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए सपा और बसपा के पत्ते खुलने का हर कोई इंतजार कर रहा है। भूपेंद्र पांडेय की रिपोर्ट...

loksabha election banner

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर जिले से आए राम शिरोमणि वर्मा भाजपा उम्मीदवार दद्दन मिश्र को पांच हजार 320 मतों से हराकर सांसद चुने गए थे। इस चुनाव में जातीय समीकरणों की जुगलबंदी काम आई। सांसद चुने जाने के बाद से क्षेत्र से गायब रहने के कारण राम शिरोमणि वर्मा की लोकप्रियता में कमी आई थी। अपने समीकरण मजबूत करने के लिए उन्होंने नए दांव चलने शुरू किए।

भाजपा ने उम्‍मीदवार घोषि‍त कर कयासों पर लगाया व‍िराम   

भाजपा से उनकी निकटता की भी चर्चा शुरू हुई। इसी बीच भाजपा ने साकेत मिश्र को अपना उम्मीदवार घोषित कर कयासों पर विराम लगा दिया। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि राम शिरोमणि वर्मा दूसरी बार लोकसभा चुनाव में हाथी की सवारी करते नजर आ सकते हैं। इसे ध्यान में रखकर भाजपा और सपा अपनी जमीन तैयार कर रही थी। जातीय समीकरण भी इसी आधार पर साधे जा रहे थे।

बसपा के र‍िक्‍त स्‍थान को कौन भरेगा?  

अचानक से सांसद राम शिरोमणि का पार्टी से निष्कासन होने के बाद सपा से उनकी निकटता की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, उन्होंने सपा से निकटता को खारिज करते हुए बदले माहौल में विकल्प ढूंढने की बात स्वीकार की है। अब सियासी गलियारे में चर्चा है कि बसपा के रिक्त स्थान को कौन भरेगा। विकल्पों में बड़े स्थानीय नाम लिए जा रहे हैं। इस आधार पर सपा और बसपा का टिकट आया तो श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र का मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: बसपा के कदम से बढ़ी राजनीतिक हलचल, श्रावस्ती से सांसद रामशिरोमणि वर्मा व भाई निष्कासित, संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार

यह भी पढ़ें: वरुण गांधी को नहीं म‍िला ट‍िकट तो क्‍या पुत्र मोह में बड़ा कदम उठाएंगी मेनका? सवाल के जवाब में सांसद ने कही ये बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.