Shravasti News: जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक की मौत, पांच घायल; चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्रावस्ती के इकौना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है। विवादित जमीन पर दीवार बनाने को लेकर यह झड़प हुई।

संवाद सूत्र, इकौना (श्रावस्ती)। इकौना क्षेत्र के कंजड़वा के कुम्हारगढ़ी गांव में गुरुवार की सुबह दीवार उठाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। इसमें से एक की मेडिकल कालेज बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर चार के विरुद्ध मारपीट व हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एक्टर किए हैं। एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा है।
कुम्हारगढ़ी गांव में अब्दुल जब्बार व मुहम्मद नसीम के बीच आबादी का जमीन का विवाद चल रहा था। जमीन पर जब्बार की नींव भरी थी। पैमाइश के बाद राजस्व टीम की ओर से जब्बार के पक्ष में रिपोर्ट लगाया था। गुरुवार को वे जमीन पर दीवार उठा रहे थे। विपक्षी मुहम्मद नसीम व लतीफ साथियों के साथ पहुंचे और दीवार गिराने लगे। मना करने पर जब्बार को मारापीटा।
इसमें जब्बार व उनके पुत्र बड़कऊ तथा दूसरे पक्ष के नसीम, अब्दुल लतीफ, लैसनबानो, वसीम घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इकौना सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जब्बार व बड़कऊ की स्थिति नाजुक देख मेडिकल कालेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान जब्बार की मौत हो गई। दूसरे पक्ष के घायलों को भी जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतक के भाई फारूक की तहरीर पर पुलिस ने शकील अहमद, मुहम्मद नसीम, अब्दुल लतीफ व डिंगुराजोत के हरीश यादव के विरुद्ध मारपीट, धमकी देने का मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि घायल की मौत के बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई है। दो आरोपितों अब्दुल लतीफ व मुहम्मद नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।