Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीक से दक्ष बना रोजगार से जोड़ रहा कौशल विकास मिशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Dec 2018 11:45 PM (IST)

    श्रावस्ती : कौशल विकास मिशन के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल भिनगा से जागरूक

    तकनीक से दक्ष बना रोजगार से जोड़ रहा कौशल विकास मिशन

    श्रावस्ती : कौशल विकास मिशन के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल भिनगा से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बना कर रोजगार से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम मायाशंकर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि हुनरमंद लोगों के लिए रोजगार की कमी नहीं है। युवाओं को तकनीकी ज्ञान देकर रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास मिशन के प्रयास सराहनीय है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि मिशन की ओर से जिले में हेल्थ केयर, बीपीओ एकाउंट असिस्टेंट-टैली, हॉस्पिटलिटी, इलेक्ट्रिकल व कांस्ट्रक्सन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए राजकीय आइटीआइ भिनगा, गायत्री मंदिर महादेवा नासिरगंज, न्यू मॉडल स्कूल गब्बापुर सिरसिया, इकौना बाईपास रोड व विशेश्वरगंज रोड कंजड़वा इकौना में केंद्र संचालित है। यहां प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 14 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। इस मौके पर अनुराग मिश्र ने बताया कि छह माह के प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम अर्हता का अंक पत्र, प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के साथ आवेदन करना होगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रोजगार से जोड़ने के लिए मल्टी नेशनल कंपनियों के सहयोग से रोजगार मेला लगवाया जाता है। छात्र-छात्राओं ने ज्ञान केंद्र से ईदगाह तिराहे तक रैली में शामिल होकर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

    comedy show banner
    comedy show banner