...तो इसलिए श्रावस्ती में घंटो तक गरजा बुलडोजर, 47 सालों में धीरे-धीरे हुआ था ये काम; बहुमंजिला घर भी हुए जमींदोज
श्रावस्ती के भिनगा में सरकारी जमीन पर 47 वर्षों से चल रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। ईदगाह से तहसील तक बने बहुमंजिले भवन और प्रधानमंत्री आवासों को ध्वस्त कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की बिजली काट दी गई और भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। एएसपी और एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

भूपेंद्र पांडेय, श्रावस्ती। भिनगा नगर में ईदगाह से तहसील तक की जमीन को शहर का हृदय स्थल माना जाता है। यहां तहसील के किनारे सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश वर्ष 1978 से शुरू हुई। 47 वर्षों में धीरे-धीरे कर बहुमंजिले भवन खड़े हो गए और किसी को कानोकान खबर तक नहीं हुई। कई लोगों ने दुकान के पीछे गुपचुप तरीके से प्रधानमंत्री आवास बना रखा था। इस भवन को भी किराए पर उठाकर खुद कांशीराम आवास में कब्जा जमा कर परिवार के साथ अमन से रह रहे थे।
वर्ष 1997 में जिले का गठन होने से पहले भिनगा क्षेत्र बहराइच जिले की एक तहसील थी। अति पिछड़ा क्षेत्र होने से यहां जमीनों का भाव बहुत सस्ता था। इस दौरान सड़क किनारे पड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को भी आसानी से नजरंदाज किया जाता रहा।
भिनगा तहसील के निकट हरित पट्टी के लिए लगाए पौधों के सूखने के बाद झोपड़ पट्टी में दुकानें शुरू हुईं तो किसी ने इस पर गौर नहीं किया। धीरे-धीरे यह पक्का मकान और बहुमंजिले भवन में तब्दील हो गए। आगे की दुकान ढही तो पीछे चोरी-छिपे बनाया गया प्रधानमंत्री आवास भी नजर आया। चंद मिनट में यह भी ढह गया।
कब्जेदारों को पता था कि निर्माण अवैध है, इसके बावजूद प्रशासन को जमीन वापस पाने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ी। कार्रवाई शुरू हुई तो आसपास के घरों में छत पर खड़े होकर लोग तमाशबीन बने रहे। एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम, भिनगा एसडीएम आशीष भारद्वाज, तहसीलदार जागृति सिंह, सीओ सतीश कुमार शर्मा व ईओ डा. अनीता शुक्ला मुस्तैद रहे।
गुल रही बिजली
सुबह बुलडोजर कार्रवाई शुरू होने के पहले ही बिजली काट दी गई। बिजली कर्मी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए रहे। सुबह से बिजली गुल होने से नगर के लोगों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ा।
भारी वाहनों का रोका प्रवेश
कलेक्ट्रेट तिराहे से ही भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। ईदगाह तक छोटे वाहनों को प्रवेश मिला, लेकिन इसके आगे जाने की अनुमति इन्हें भी नहीं थी। दूसरे छोर पर पटेल चौक पर बैरीकेडिंग कर पुलिस टीम मुस्तैद रही। प्रशासनिक कार्रवाई को देखते हुए नोटिस चस्पा कर यूनियन बैंक व एटीएम को अग्रिम सूचना तक बंद कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।