दो सौ मीटर लंबा तार खींच कर जोड़ आए बिजली कनेक्शन
प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना से हर घर को रोशन करने के मामले में

श्रावस्ती : प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना से हर घर को रोशन करने के मामले में जिम्मेदार खानापूíत कर कर्तव्यों से इतिश्री करने में जुटे हैं। आलम यह है कि खंभे से डेढ़ सौ से दो सौ मीटर तक लंबी केबल जोड़ कर ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दे दिया गया है। केबल लंबी होने से हादसे की संभावना भी बनी हुई है।
हरिहरपुररानी ब्लॉक के पटना खरगौरा गांव में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन से छूटे घरों में कनेक्शन दिया गया था। इस दौरान जोखन व जानकी पुत्रगण कृपाराम, छेद्दन व उदल पुत्रगण सोहरत, सहजराम पुत्र ओरी, अशोक व चेतराम पुत्रगण मुटरू के नाम से बिजली कनेक्शन कर घरों में मीटर लगा दिया गया। आसपास कोई खंभा न होने से इन घरों में बिजली की लाइन नहीं छोड़ी गई। मीटर लगाने गए कर्मचारियों ने शीघ्र कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया। जोखन व छेद्दन ने बताया कि इंतजार के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान शिकायत की गई तो आदर्श आचार संहिता का बहाना बताकर लौटा दिया गया। लंबे समय बाद भी कोई देखने नहीं आया तो अधिशाषी अभियंता व तहसील दिवस में शिकायत की। आनन-फानन में कर्मचारी आए और लगभग दो सौ मीटर दूर खंभे से तार खींच कर बांस-बल्ली के सहारे कनेक्शन चालू कर गए। ग्रामीणों को डर है कि बरसात के दिनों में तार टूट कर गिरा तो हादसा हो सकता है। कनेक्शन के लिए मांगते हैं बीस मीटर का मानक
घरों में कनेक्शन देने के लिए घर से अधिकतम 20 से 35 मीटर की दूरी पर विद्युत पोल होने की शर्त है। दूरी अधिक होने पर स्टीमेट बनवाकर उपभोक्ता को खंभा लगवाने का खर्च जमा करना पड़ता है। सौभाग्य योजना का कनेक्शन जोड़ना हुआ तो विभाग ने अपने ही तय मानक को ताक पर रख दिया।
क्या कहते हैं एक्सईएन
अधिशाषी अभियंता आरएस मौर्य ने बताया कि खंभा, ट्रांसफार्मर व तार की कमी हुई है। इसके लिए मांग पत्र जा चुका है। दिसंबर तक आवंटन हो जाएगा। फिलहाल यदि बिजली जुड़ गई है तो उपभोक्ता अपना काम चलाएं। खंभा आते ही लगवाकर लाइन बनवा दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।