Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाताओं को जोड़ने के लिए हर घर तक पहुंचे कार्यकर्ता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jun 2018 11:11 PM (IST)

    श्रावस्ती : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाजपा सासद दद्दन मिश्रा के आवास पर बूथ

    मतदाताओं को जोड़ने के लिए हर घर तक पहुंचे कार्यकर्ता

    श्रावस्ती : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाजपा सासद दद्दन मिश्रा के आवास पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शकर दयाल पाडेय ने की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है। यह प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके, इसके लिए मतदाता सूची का दुरुस्त होना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने बूथ के सभी नव मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने के लिए जुटने का आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची दुरुस्त होगी तो चुनाव के समय मतदान के दिन बूथ पर किसी भी तरह के विवाद की आशंका नहीं रहेगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे बूथ के किसी भी मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष अपनी टीम के सहयोग से मतदाताओं को घर-घर पहुंच कर सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल करें। सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि मतदान के दिन जब सूची से हमारे मतदाता का नाम गायब होता है तो मन मसोस कर रह जाते हैं। आज समय है हम अपनी तैयारी दुरुस्त रखेंगे तो हमें किसी दुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश चंद्र तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं। अपनी जिम्मेदारी को समझे और संगठन को मजबूत करें। विधायक राम फेरन पाडेय ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप का मनोबल ऊंचा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और हमें मजबूत रखना आपकी जिम्मेदारी है। संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं से ही पार्टी मजबूत होती है। एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं का फॉर्म भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय आर्य, महामंत्री संजय कैराती ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर भाजपा नेता जगदम्बिका वर्मा, रणवीर सिंह, उदय प्रकाश त्रिपाठी, शिवा सिंह, दिवाकर शुक्ल, अनुराग तिवारी, महेश मिश्रा ओम, रमन सिंह, राजू तिवारी, संगीता गोश्वामी, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।