श्रावस्ती एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी वाराणसी-प्रयागराज की उड़ान सेवा, उड्डयन मंत्री से की गई मांग
श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर श्रावस्ती एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई वाराणसी और प्रयागराज के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि लखनऊ के लिए विमान सेवा सफल नहीं रही क्योंकि सड़क मार्ग बेहतर विकल्प है। श्रावस्ती में हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। जिला पंचायत अध्यक्ष/पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से देवीपाटन मंडल के एकमात्र एयरपोर्ट श्रावस्ती के संबंध में नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की।
मंत्री से श्रावस्ती एयरपोर्ट से बंद किए गए उड़ान सेवा के बारे में बातचीत की तथा यहां से दिल्ली, मुंबई, वाराणसी व प्रयागराज के लिए उड़ान सेवा शुरू कराने के लिए मांग पत्र सौंपा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि श्रावस्ती से 19 सीटर विमान का संचालन लखनऊ तक किया गया था। यह अनियमित होने के कारण धीरे-धीरे बंद हो गया है। सड़क मार्ग से लखनऊ की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है।
एयरपोर्ट से हवाई जहाज पकड़कर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ जाना और अमौसी से वापस लखनऊ आने में लगभग उतना ही समय लगता है, जितना सड़क मार्ग से। इसलिए इस रूट के यात्री कम मिलते हैं और जब तक आम नागरिक इस सेवा के बारे में जान पाएं तब तक सेवा को बंद कर दिया गया।
श्रावस्ती अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, इसलिए यहां से दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, प्रयागराज के लिए सेवा शुरू करनी चाहिए, ताकि एयरपोर्ट के वास्तविक क्षमता का उपयोग हो सके और श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे मंडल को इस महत्वपूर्ण परियोजना का लाभ मिल सके।
यह विमान सेवा शुरू होगी तो पर्यटन की संभावना का भी विस्तार हो सकेगा। जिपं अध्यक्ष ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री की ओर से शीघ्र ही इस पर निर्णय लेने की बात कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।