आज जलेंगे खुशियों के दीप, रोशन होंगे घर-आंगन
बाजारों में दिखी रौनक जमकर हुई खरीदारी सुरक्षा को लेकर चौक-चौराहों पर मुस्तैद दिखी पुलिस ...और पढ़ें

श्रावस्ती : प्रकाश पर्व दीपावली गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। पूरा जिला प्रकाशोत्सव पर्व के उल्लास में डूबा है। बुधवार को देर रात तक बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। पर्व के मद्देनजर दिन भर ज्वैलरी, मिठाई व किराने की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही।
अंधेरे पर उजाले की जीत का प्रतीक प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। भिनगा, इकौना, गिलौला, मल्हीपुर, सिरसिया, जमुनहा, सोनवा, लक्ष्मनपुर बाजार में गांव व शहरों से लेकर चौक-चौराहों तक लोग घरों व मंदिरों की साज-सज्जा में जुटे रहे। जूनियर हाईस्कूल भिनगा, इकौना व जमुनहा में दुकानों पर पटाखा खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बाजार में लोग लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, मोमबत्ती, दीया की खरीदारी में जुटे रहे। सजावट के लिए इलेक्ट्रानिक झालर लोगों की पहली पसंद रही। मिठाई व कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। बाजार में जगह-जगह महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। एसपी अरविद कुमार मौर्य व एएसपी बीसी दूबे ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर गरीब परिवारों के बच्चों को दीपावली की मिठाई भेंट की।
सजीं खील-बताशे की दुकानें
भैया दूज पर्व का असर भी बाजार पर देखने को मिला। जगह-जगह खील-बताशे की दुकानें सजी रहीं। दीपावली की खरीदारी के साथ भैया दूज के लिए खील-बताशे भी लोग खरीदने में जुटे रहे।
अमन व भाईचारे से मनाएं त्योहार
डीएम नेहा प्रकाश व एसपी अरविद कुमार मौर्य ने जनपदवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की है। डीएम ने कहा है कि त्योहार खुशियां लेकर आते हैं। मिलजुल कर त्योहार मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। उन्होंने दीपावली पर आतिशबाजी न करने अथवा सावधानी के साथ पर्यावरण का ध्यान रखते हुए गोले-पटाखे दागने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।