Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीका लगवाने को 10 किमी का करना पड़ रहा सफर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 10:49 PM (IST)

    तहसील मुख्यालय इकौना के युवाओं को कोरोना से बचाव

    Hero Image
    टीका लगवाने को 10 किमी का करना पड़ रहा सफर

    श्रावस्ती : तहसील मुख्यालय इकौना के युवाओं को कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए 10 किमी का सफर करना पड़ रहा है। नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने के लिए जाने पर ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी पर टीका लगवाने की सलाह दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी से बचाव व तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इकौना सीएचसी पर युवाओं को वेक्सीन नहीं लग पा रही है। कर्मचारी वेक्सीन लगवाने के इच्छुक युवाओं को नौ से 10 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी कटरा अथवा सेमरी तरहर जाने की सलाह देकर वापस भेज देते हैं। शनिवार को सीएचसी इकौना में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंची छात्रा को घंटों बिठाए रखा गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सिर्फ 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को ही टीका लगने की बात कहकर वापस भेज दिया। इकौना सीएचसी जाने पर ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी के लिए दी जाती सलाह। आक्रोशित हैं अभिभावक

    तहसील मुख्यालय इकौना में युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध न होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। व्यापारी संजीव नैयर ने कहा कि सरकार वैक्सीन लगवाने का झूठा ढिढोरा पीट रही है। युवा भटक रहे हैं। सूर्यकुमार कसौंधन ने सीएचसी में युवाओं के लिए टीका की व्यवस्था न होने की निदा की। --------------------

    सीएचसी में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था है। 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को वैक्सीन के लिए ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी कटरा अथवा सेमरी तरहर जाना होगा।

    -डा. आशीष श्रीवास्तव, अधीक्षक, सीएचसी इकौना।

    comedy show banner
    comedy show banner