Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetables Price Today: सब्जियों के दाम में फिर आया उछाल, अचानक भाव बढ़ने से आम आदमी परेशान; इस वजह से बढ़ रही कीमतें

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 03:34 PM (IST)

    कुछ दिन पूर्व 200 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन इस समय 140 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेता आबाद का कहना है कि सहालग के चलते सब्जी की मांग बढ़ी है। इसी के चलते कीमतों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है। थोक सब्जी विक्रेता आशीष मिश्रा बताते हैं कि सब्जी की कीमतें मांग ज्यादा होने से बढ़ी है। कुछ दिन में कीमतें फिर कम हो जाएंगी।

    Hero Image
    सब्जियों के दाम अचानक बढ़ने से आम आदमी परेशान

    संवाद सूत्र, भिनगा(श्रावस्ती)। Vegetables Price Today: सब्जियों की कीमतों में एक बार फिर उछाल आ गया है। अचानक भाव बढ़ने से हर वर्ग परेशान हैं। टमाटर के भाव सुनकर लोग लाल हो रहे हैं तो प्याज अपने तेवर बदल रहा है। सब्जियों के बढ़े दाम से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय हर ओर सहालग का दौर चल रहा है। इसके चलते सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की थाली से धीरे-धीरे हरी सब्जियां गायब होती जा रही हैं। एक सप्ताह पहले तक 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर इस समय 60 रुपये किलो बिक रहा है। आलू की कीमतों में पांच रुपये किलो उछाल आया है।

    गोभी के भाव 10 रुपये किलो बढ़े हैं। 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 30 से 40 रुपये में बिक रहा है। हरी सब्जियां आम आदमी को सबसे ज्यादा रुला रही हैं। कद्दू और लौकी की कीमत में 10 रुपये किलो तक उछाल आया है। लहसुन के दामों में कुछ कमी जरूर आई है।

    कुछ दिन पूर्व 200 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन इस समय 140 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेता आबाद का कहना है कि सहालग के चलते सब्जी की मांग बढ़ी है। इसी के चलते कीमतों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है। थोक सब्जी विक्रेता आशीष मिश्रा बताते हैं कि सब्जी की कीमतें मांग ज्यादा होने से बढ़ी है। कुछ दिन में कीमतें फिर कम हो जाएंगी।

    सब्जियों के भाव का विवरण

    सब्जी  एक सप्ताह पहले  वर्तमान में
    हरा मटर  20 50
    टमाटर 30  60
    कद्दू  30  40
    करेला  60  80
    शिमला मिर्च  60  80
    भिंडी  60  100
    प्याज  20  40
    हरा मिर्च  70  120

    नोट:- भाव प्रति रुपये किलोग्राम की दर से

    यह भी पढ़ें-

    UP News: इस इलाके में बदल दिया गया 'हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर' का नाम, अब ...मंदिर के नाम से जाने जाएंगे केन्द्र