Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर सावधानी से डाउनलोड करें एपीके फाइल, साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 10:48 PM (IST)

    आजकल मोबाइल के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने एपीके फाइल डाउनलोड करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है, हमे ...और पढ़ें

    Hero Image

    साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों को किया गया जागरूक।

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। पुलिस लाइन भिनगा स्थित लवकुश सभागार में शुक्रवार को साइबर जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्र-छात्राओं, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। गोरखपुर जोन के एडीजी अशोक मुथा जैन ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को बताया कि डिजिटल युग में साइबर ठगी तेजी से बढ़ी है। नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। फर्जी लिंक, ओटीपी, बैंकिंग फ्राड, इंटरनेट मीडिया हैकिंग, पासवर्ड सुरक्षा, ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधानियां बरतें।

    यूपी काप एप और संचार साथी एप के उपयोग की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर अगर गाड़ी चालान या अन्य किसी काम के लिए एपीके फाइल डाउनलोड करने का संदेश आता है, तो डाउनलोड न करें। इसे डाउलोड करने से मोबाइल फोन का डाटा और बैंक खाते से रुपये गायब हो सकते हैं।

    डीएम अश्वनी कुमार पांडेय ने कहा कि मोबाइल फोन और इंटरनेट मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। ऐसे में डिजिटल फ्राड से बचने के लिए सजग रहने की जरूरत है।

    एसपी राहुल भाटी ने कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है। एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम, सीओ सतीश शर्मा मौजूद रहे।